ड्रोन बनाने वाली कंपनियों के शेयर खरीदने को लेकर लोगों की लगी होड़, जानिए क्या है वजह
HR Breaking News, नई दिल्ली ब्यूरो, इस वजह से कंपनी का शेयर भाव करीब 5 फीसदी बढ़त के साथ 208 रुपए के स्तर को पार कर गया। मार्केट कैपिटल की बात करें तो 1,650 करोड़ रुपए के स्तर पर है। सोमवार के मुकाबले Zen Technologies में प्रति शेयर 15 रुपए से ज्यादा की बढ़त देखने को मिल रही है। आपको बता दें कि सोमवार को शेयर का भाव 190 रुपए के स्तर पर था।
यह भी जानिए
शेयर में तेजी की वजह: शुक्रवार को ड्रोन बनाने वाली Zen Technologies के शेयर में बढ़ोतरी की वजह नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से उठाया गया कदम है। दरअसल, उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। मंत्रालय ने सितंबर, 2021 को ड्रोन और ड्रोन घटकों के लिए पीएलआई योजना की घोषणा की थी। इसके अलावा ड्रोन से जुड़े कुछ नियमों में बदलाव किया है।
अगले 3 साल की योजना: सरकार के मुताबिक इस पहल से ड्रोन और ड्रोन घटकों के निर्माण उद्योग में अगले तीन वर्षों में 5,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश हो सकता है। ड्रोन निर्माण उद्योग का वार्षिक बिक्री कारोबार 2020-21 में 60 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2023-24 में 900 करोड़ रुपये से अधिक जाने का अनुमान है। इसके अलावा ड्रोन निर्माण उद्योग से अगले तीन वर्षों में 10,000 से अधिक प्रत्यक्ष रोजगार सृजित होने की उम्मीद है।