home page

Post Office: सरकारी स्कीम से 299 रूपए में मिलेगा 10 लाख का जबरदस्त फायदा

हेल्थ इंश्योरेंस (health insurance) होना आज के समय में बेहद जरूरी है, ऐसे में इंडिया पोस्ट (India Post) की इस योजना के तहत आप बीमा कवर का लाभ उठा सकते है. आइये जानते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी .
 
 | 

HR Breaking News : नई दिल्ली : आज के समय में हेल्थ इंश्योरेंस (health insurance) की अहमियत कई गुना बढ़ गई है, अनिश्चिताओं के दौर में, बुरे समय के लिए पहले से तैयार रहना  बेहद जरूरी है.  

हेल्थ इंश्योरेंस (health insurance) पॉलिसी का प्रीमियम उम्र के हिसाब से कम और ज्यादा होता है. अगर आप महंगा बीमा लेते हैं तो उसकी किस्त भी महंगी होती है. इसके चलते कई बार लोग हेल्थ इंश्योरेंस कराने से कतराते हैं.

इसे ध्यान में रखते हुए इंडिया पोस्ट (India Post)  की तरफ से एक सामूहिक बीमा कवर योजना (group insurance cover plan) उपलब्ध कराई जाती है जहां आपको बेहद कम 299 और 399 जैसे प्रीमियम के साथ 10 लाख रूपए तक का कवर दिया जाता है.

Health Insurance Plans : हेल्थ इंश्योरेंस से पहले जान लीजिए ये 15 प्लान


क्या है योजना 


यह योजना इंडिया पोस्ट और टाटा एआईजी (Scheme India Post and Tata AIG) के बीच समझौते के तहत पेश की गई है. इस योजना के तहत 18 साल से 65 साल तक के लोग सामूहिक दुर्घटना में बीमा लाभ ले सकते हैं.

इन बीमा कवर के तहत दुर्घटना से मृत्यु, स्थाई या आंशिक पूर्ण अपंगता, पैरालाइज्ड होने पर 10 लाख रुपए का कवर मिलेगा. इस बीमा को 1 साल बाद रीन्यू करवाना होगा. इसके लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (India Post Payments Bank) में व्यक्ति का खाता होना जरूरी है.

Health Insurance Plans : हेल्थ इंश्योरेंस से पहले जान लीजिए ये 15 प्लान


कैसे मिलेगा अस्पताल का खर्च 


इस बीमा में व्यक्ति को किसी भी दुर्घटना के चलते हॉस्पिटल में एडमिट होने पर इलाज के लिए 60,000 रूपए और आई.पी.डी और ओपीडी में 30,000 रुपए का खर्चा दिया जाता है.

Health Insurance Plans : हेल्थ इंश्योरेंस से पहले जान लीजिए ये 15 प्लान


और भी हैं लाभ 


इस बीमा के तहत 399 रुपए के प्रीमियम बीमा में कुछ और फायदे भी दिए जाते हैं जैसे कि 2 बच्चों की पढ़ाई के लिए 1 लाख तक का खर्च, 10 दिन अस्पताल में रोजाना का 1000 खर्च, किसी अन्य शहर में रह रहे परिवार हेतु ट्रांसपोर्ट का 25,000 रूपए तक का खर्च और मृत्यु होने पर अंतिम संस्कार के लिए 5,000 तक का खर्च दिया जायेगा. इस बीमा का फायदा उठाने के लिए आप नजदीकी डाकघर से संपर्क कर सकते हैं.