Post Office Scheme : पोस्ट ऑफिस की स्कीम में 100 रुपये से इकट्ठा हो जाएगा 15 लाख का फंड
पोस्ट ऑफिस निवेशकों के लिए एक बेहतरीन स्कीम लेकर आया है.इस स्कीम में निवेश करके आप मोटी कमाई (big money)कर सकते हैं.इस स्कीम में आपका पैसा सुरक्षित रहता है. इस स्कीम में आपको बेहतर रिटर्न (better returns)मिलेगा.आइए नीचे खबर में जानते है. पूरी जानकारी...
HR Breaking News (ब्यूरो) Post Office Recurring Deposit: अगर आप सुरक्षित निवेश के साथ अच्छा रिटर्न चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस एक अच्छा विकल्प है. पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग (small savings)स्कीम एक बेहतर निवेश माध्यम होती हैं. इसमें कम लागत के साथ निवेश करने पर मोटी कमाई (Earn Money) हो जाती है. ऐसे ही पोस्ट ऑफिस की एक स्कीम का नाम है – पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट (Post Office Recurring Deposit). इसमें आपको बेहतर रिटर्न मिलता है.
ये भी जानिये : महज 2 हजार रुपये लगाकर शुरू करें ये बिजनेस, लाखों की होगी कमाई
कुल मिलाकर इस स्कीम के जरिए आप बहुत कम पैसों के साथ निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. इसमें इसके अलावा आपके पैसे भी पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगे. इसमें आप 100 रुपये महीने से निवेश कर सकते हैं. अधिक से अधिक की कोई लिमिट नहीं है. आप कितना भी निवेश कर सकते हैं. पोस्ट ऑफिस RD डिपॉजिट अकाउंट बेहतर ब्याज दर के साथ छोटी किस्तों जमा करने की एक सरकार की गारंटी योजना है.
जानिए कितना मिल सकता है ब्याज
पोस्ट ऑफिस में जो RD अकाउंट ओपन होता है वो 5 साल के लिए होता है. इससे कम समय के लिए नहीं खुलता. हर तिमाही (सालना रेट पर) जमा धन पर ब्याज का कैलकुलेशन किया जाता है. फिर इसे हर तिमाही के आखिरी में आपके अकाउंट में चक्रवृद्धि ब्याज (compound interest) के साथ जोड़ दिया जाता है. इंडिया पोस्ट ऑफिस की वेबसाइट के मुताबिक, RD स्कीम पर मौजूदा समय में 5.8 फीसदी ब्याज दी जा रही है. केंद्र सरकार हर तिमाही अपनी सभी स्मॉल सेविंग स्कीम्स (small saving schemes) में हर तिमाही ब्याज दर की घोषणा करती है.
जानिए कितने रुपये करन होंगे निवेश
अगर आप हर महीने पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम में 10 हजार रुपए का निवेश करते हैं, वो भी 10 साल के लिए, तो उसे मेच्योरिटी पर 16,26,476 लाख रुपये मिलेंगे.
RD अकाउंट के बारे में कुछ खास बातें
ये भी जानिये : पोस्ट ऑफिस की धाकड़ स्कीम, 399 रुपये में होगा 10 लाख का बीमा
अगर आप समय से RD की किस्त नहीं जमा करते हैं तो आपको जुर्माना देना होगा. किस्त में देरी होने पर आपको हर महीने एक फीसदी जुर्माना देना होगा. इसके साथ ही अगर आपने लगातार 4 किश्तें नहीं जमा की तो आपका अकाउंट बंद हो जाएगा. हालांकि अकाउंट बंद होने पर इसे अगले 2 महीने के लिए फिर से एक्टिवेट किया जा सकता है.