home page

Railway News: रेलवे टिकट को लेकर आई नई गाइडलाइन, जानिए अब कौन-सा टिकट होगा मान्य

ट्रेन से आप यात्रा (Train Travel) करते हैं तो इस बात को आपको भी जानना चाहिए। कभी-कभी ऐसा भी होता है। आपके पास जर्नी का वैलिड टिकट (Journey Ticket) है। आपका बर्थ या सीट कंफर्म (Confirmed Berth) भी हो गया है। लेकिन, आप जब ट्रेन पकड़ने के लिए घर से निकलते हैं तो टिकट अपने साथ रखना भूल जाते हैं। जानिए, ऐसे मामले में रेलवे का नियम (Railway Rule) क्या कहता है।
 
 | 

HR Breaking News : नई दिल्ली :  पिछले हफ्ते की ही बात है। फरीदाबाद की एक फैक्ट्री में नौकरी करने वाले नंद किशोर को बिहार, अपने गांव जाना था। उन्होंने नई दिल्ली से पटना (New Delhi to Patna) जाने के लिए संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस (Sampoorn Kranti Express) का टिकट खरीदा।

जनरल कोटे में तो टिकट उपलब्ध था नहीं। तत्काल में टिकट (Tatkal Ticket) कटाने के लिए घंटों लाइन में खड़े रहे, तब जा कर उन्हें कंफर्म टिकट (Confirm Ticket) मिला। लेकिन जब ट्रेन में सवार हो गए तो पता चला कि वह अपना टिकट तो घर में ही भूल आए हैं।

हालांकि, उन्होंने मोबाइल फोन से टिकट का फोटो खींच लिया था। साथ ही उनके पास रेलवे से उनके कोच और बर्थ वाला मैसेज भी है। ऐसे में सवाल उठता है कि वह यात्रा कर पाएंगे या नहीं?

Train Ticket: ट्रेन टिकट लेने के लिए न लगें लाइन मेें, इस तरीके से आपको तुरंत मिलेगी टिकट, नहीं होगी कोई भी परेशानी


क्या इसे मानेंगे valid ticket?


नंद किशोर ने रेलवे के रिजर्वेशन काउंटर (Reservation Counter) से टिकट खरीदा था। लेकिन जब वह ट्रेन पर सवार होने के लिए घर से निकले तो उस टिकट को जेब में या बैग में रखना भूल गए।

हालांकि, उन्होंने टिकट का फोटो मोबाइल पर खींच लिया था। साथ ही उनके मोबाइल में रेलवे की तरफ से भेजा गया वह मैसेज भी है, जिसमें बर्थ और कोच की जानकारी है। वह टीटीई को मोबाइल पर टिकट दिखाते हैं। क्या इसे टीटीई वैलिड टिकट (tte valid ticket) मानेंगे?

Train Ticket: ट्रेन टिकट लेने के लिए न लगें लाइन मेें, इस तरीके से आपको तुरंत मिलेगी टिकट, नहीं होगी कोई भी परेशानी


यह नहीं है valid ticket


रेलवे बोर्ड (Railway Board) के अधिकारी का कहना है यदि किसी यात्री ने काउंटर से टिकट खरीदा है तो उसे हर हाल में उस टिकट को साथ रखना होगा। ऐसे मामले में टिकट का फोटो या रेलवे का एसएमएस वैलिड नहीं हो सकता।

क्योंकि काउंटर का टिकट जिसके पास होगा, वह इसे रेलवे की किसी खिड़की पर जा कर कैंसिल करा सकता है। कैंसिल कराने के बाद वह रेलवे से पैसा ले लेगा। यहां तक कि ट्रेन छूटने के आधे घंटे बाद तक भी इसे कैंसिल कराया जा सकता है।

Train Ticket: ट्रेन टिकट लेने के लिए न लगें लाइन मेें, इस तरीके से आपको तुरंत मिलेगी टिकट, नहीं होगी कोई भी परेशानी

यदि इस मामले में फोटो पर ट्रेवल की अनुमति दे दी जाएगी तो रेलवे को दोतरफा घाटा होगा। एक तरफ तो रेलवे की सीट जाएगी और दूसरी तरफ टिकट कैंसिल (ticket cancellation) करा के पैसा भी लिया जा सकता है।


रेलवे का एसएमएस कब होता है वैलिड


मोबाइल फोन पर सीट और बर्थ नंबर के बारे में भेजे गए संदेश को वैलिड टिकट माना जा सकता है। इसे साल 2012 में ही वैलिड किया गया था। लेकिन इसके साथ कुछ शर्त है।

रेल अधिकारी का कहना है कि एसएमएस उन्हीं यात्रियों के मामले में वैलिड होगा, जिन्होंने आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट या मोबाइल फोन के ऐप से बुक कराया गया। जिन्होंने काउंटर से पेपर टिकट लिया है, उस मामले में यह वैलिड नहीं है।

Train Ticket: ट्रेन टिकट लेने के लिए न लगें लाइन मेें, इस तरीके से आपको तुरंत मिलेगी टिकट, नहीं होगी कोई भी परेशानी


counter ticket नहीं है तो यात्रा हो सकती है?


यदि किसी पैसेंजर ने काउंटर टिकट(counter ticket) कटाया है और यात्रा के दौरान उसे टीटीई को नहीं दिखा सकता है, तो उस यात्री को कुछ शर्त पूरा करने पर यात्रा की अनुमति दी जा सकती है।

पहले तो उसे टीटीई के सामन यह प्रूव करना होगा कि वही यात्री है, जिसके नाम से टिकट जनरेट हुआ है। दूसरा, उसे टिकट का दाम और जुर्माना देना पड़ेगा। यदि टिकट एयर कंडीशन वाले क्लास का होगा तो जीएसटी अलग से भरना होगा।

Train Ticket: ट्रेन टिकट लेने के लिए न लगें लाइन मेें, इस तरीके से आपको तुरंत मिलेगी टिकट, नहीं होगी कोई भी परेशानी


ई टिकट के मामले में क्या होगा


ई टिकट (e ticket) के मामले में टिकट लेकर चलने की कोई बाध्यता नहीं है। जब रेलवे में ई टिकट शुरू किया गया था, उस समय ई टिकट का प्रिंट आउट मैनडेटरी किया गया था। मतलब कि जो यात्री प्रिंट आउट ले कर नहीं चलते थे, उन्हें बेटिकट माना जाता था।

लेकिन जब ममता बनर्जी रेल मंत्री बनी थीं, तब इस समस्या पर गौर किया गया। इसके बाद ही ई टिकट लेने वालों के लिए टिकट का प्रिंट आउट ले कर चलने की बाध्यता खत्म की गई थी। कोई यात्री ई टिकट का प्रिंट आउट लेकर चलते हैं, तो भी कोई दिक्कत नहीं। यदि नहीं है तो उसका एसएमएस भी वैलिड होगा।