home page

SBI ग्राहक जल्दी से चेक कर लें अपडेट

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) देश का सबसे बड़ा सार्वजानिक क्षेत्र का बैंक है। अपने करोडो ग्राहकों की सुविधा के लिए यह बैंक समय समय पर कुछ न कुछ ऑफर लाता ही रहता है।
 | 

HR Breaking News (नई दिल्ली) जिसके कारण इस बैंक के ग्राहकों को काफी बड़ा फायदा मिलता है। हालही में SBI ने अपने सभी ग्राहकों को एक बड़ी सुविधा देने का एलान किया है।


आपको बता दें की SBI ने धन हस्तांतरण को लेकर IMPS की सीमा को बढ़ाया है, जो इसके ग्राहकों के लिए एक बड़ा तोहफा है। बैंक की ओर से की गई घोषणा में यह बताया गया है की 1 फरवरी 2022 से IMPS ट्रांजेक्शन में एक नया स्लैब जोड़ दिया गया है।

इस नए स्लैब को 2 से 5 लाख तक माना जा रहा है। यदि आप 2 लाख से 20 लाख तक की सीमा के अंदर धन का हस्तांतरण करते हैं तो इसके लिए बैंक आपसे 20 रुपये + GST शुल्क लेगा। यह सेवा रविवार सहित सभी छुट्टियों के दिनों में 24 X 7 उपलब्ध होगी।

SBI ने पेंशन वालों की कर दी बल्ले-बल्ले


IMPS की सीमा बढ़ने से मिली है यह सुविधा


IMPS सेवा की मदद से आप किसी भी खाते धारक को किसी भी समय पैसा भेज सकते हैं। इस सेवा की मदद से आप दिन के 24 घंटे तथा सप्ताह के सातों दिन कभी भी पैसा भेज सकते हैं।

आपको जानकारी दे दें की बैंक से पैसा भेजने के तीन तरीके हैं जो की IMPS, NEFT, RTGS कहलाते हैं। IMPS का सञ्चालन संचालन नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (Operations Operation National Payment Corporation of India) एक द्वारा किया जाता है।

SBI ने पेंशन वालों की कर दी बल्ले-बल्ले

इस सुविधा में फंड को ट्रांसफर करने से तुरंत पैसा ट्रांसफर किया जाता है। IMPS को आप सप्ताह के सातों दिन प्रयोग कर सकते हैं जबकी NEFT, RTGS में यह सुविधा नहीं है। आपको बता दें की पहले IMPS की सीमा 2 लाख तक ही थी, जिसको बढाकर अब 5 लाख तक किया जा चुका है।