home page

Sarkari Scheme: सिर्फ 4.5 लाख रुपये करें इनवेस्ट, 30 हजार रुपये पाएं फिक्स इनकम

Post Office MIS: आज हम आपको एक ऐसी स्कीम के बारे में बताना चाहते हैं, जिसमें आप एक बार इनवेस्ट(Invest) कर 30 हजार रुपये ब्याज के रूप में इनकम पा सकते हैं। जानें इस योजना के बारे में पूरी जानकारी...

 | 
सिर्फ 4.5 लाख रुपये करें इनवेस्ट, 30 हजार रुपये पाएं फिक्स इनकम

HR Breaking News, New Delhi: आजकल हर कोई व्यक्ति निवेश के बारे में सोचता रहता है। वह ऐसी योजना के बारे में इनवेस्ट करना चाहता है, जिससे उसको मंथली इनकम मिलती रहे। वैसे तो मार्केट में बहुत इनवेस्ट के माध्यम हैं। इसमें ज्यादा रिटर्न के बारे कहा जाता है, परंतु इसमें हाई रिस्क भी बहुत हैं। इसके कारण आपके पैसे भी डूब सकते हैं। आज हम  आपको एक ऐसी स्कीम के बारे में बताना चाहते हैं, जिसमें आप एक बार इनवेस्ट कर 30 हजार रुपये ब्याज के रूप में इनकम पा सकते हैं। 

इसे भी देखें : इस स्कीम में जल्द करे निवेश, हर महीने मिलेंगे 10,000 रूपये

यदि आप बगैर जोखिम के गारंटीड रिटर्न(Guaranteed Return)  निवेश करना चाहते हैं, तो पोस्‍ट ऑफिस की मंथली इनकम स्‍कीम (Post Office MIS) एक दमदार ऑप्‍शन है। यह एक ऐसी स्‍कीम है, जिसमें एकमुश्‍त जमा करने पर आपको हर महीने गारंटीड इनकम की गारंटी(Guaranteed Income Guarantee)  देती है। बाजार के उतार-चढ़ाव का इस स्‍कीम में किए गए आापके निवेश पर कोई असर नहीं होता है। इसमें आपका पैसा पूरी तरह सेफ रहता है। MIS अकाउंट(Account) में सिर्फ एक बार निवेश करना होता है और पांच साल बाद गारंटीड मंथली इनकम होने लगती है। अगर आप सिंगल हैं, तो मैक्सिमम 4।5 लाख रुपये एकमुश्‍त डिपॉजिट(lump sum deposit)  कर सकते है। 

4.5 लाख करें पाएं 30 हजार रु ब्‍याज 


MIS Calculator के मुताबिक, अगर कोई व्‍यक्ति 4.5 लाख रुपये एकमुश्‍त जमा के साथ यह अकाउंट खुलवाता है तो उसे मैच्‍योरिटी(Maturity)  के बाद अगले पांच साल उसे 29,700 रुपये सालाना की ब्‍याज से इनकम अगले पांच साल तक होगी। यानी, हर महीने आपको 2475 रुपये ब्‍याज से कमाई होगी। इस तरह, आपको पांच साल में 1,48,500 रुपये कुल ब्‍याज मिलेगा। पोस्‍ट ऑफिस की MIS पर अभी 6.6 फीसदी सालाना ब्‍याज मिल रहा है।


 

 स्‍कीम की खासियतें 

POMIS स्कीम में मिनिमम 1,000 रुपये के निवेश से अकाउंट खुल सकता है। सिंगल और ज्‍वाइंट दोनों तरह अकाउंट खुलवाया जा सकता है। सिंगल अकाउंट में मैक्सिमम 4.5 लाख रुपए और ज्वाइंट अकाउंट 9 लाख रुपए तक निवेश कर सकते हैं। इंडिया पोस्ट के मुताबिक, MIS में ब्‍याज का भुगतान हर महीने होता है। पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में कोई भी भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है।

और देखें : Mutual Fund में निवेश का बेहतरीन मौका, 500 रुपये आपको बना देगें लखपति

MIS की मैच्‍योरिटी(Maturity)  पांच साल होती है, इसमें प्रीमैच्‍योर क्‍लोजर हो सकता है। हालांकि, डिपॉजिट की तारीख से एक साल पूरे होने के बाद ही आप पैसा निकाल सकते हैं। नियमों के मुताबिक, अगर एक साल से तीन साल के बीच में पैसा निकालते हैं, तो डिपॉजिट अमाउंट का 2% काटकर वापस किया जाएगा। अगर अकाउंट खुलने के 3 साल बाद मैच्योरिटी के पहले कभी भी पैसा निकालते हैं तो आपकी जमा राशि का 1% काटकर वापस किया जाएगा।

MIS अकाउंट को एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर भी कर सकते हैं। मैच्योरिटी यानी पांच साल पूरा होने पर इसे आगे 5-5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है। MIS अकाउंट में नॉमिनेशन की सुविधा है। इस स्‍कीम पैसा पूरी तरह सेफ होता है।