Share Hike एकदम से बढ़ गई इस बैंक के शेयर की खरीददारी, जानिए कारण
HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को आईडीबीआई बैंक के शेयर की अचानक खरीदारी बढ़ गई। कारोबार के दौरान शेयर में 10 फीसदी की तेजी आई। दरअसल, इस तेजी की वजह एक रिपोर्ट है। बीते बुधवार को एक रिपोर्ट में बताया गया था कि भारत सरकार आईडीबीआई बैंक लिमिटेड में कम से कम 51% हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रही है। इस बैंक में भारत सरकार और एलआईसी की 94 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी है।
शेयर की चाल: गुरुवार को दोपहर के सत्र में आईडीबीआई बैंक का शेयर बीएसई पर 40.15 रुपये के पिछले बंद के मुकाबले 10.09 प्रतिशत बढ़कर 44.20 रुपये हो गया। बीते एक साल के दौरान शेयर में 15.13 फीसदी की तेजी आई है लेकिन 2022 में 5.93 फीसदी की गिरावट आई है। बीएसई पर ऋणदाता का मार्केट कैप बढ़कर 46,80 करोड़ रुपये हो गया। स्टॉक 30 जून, 2022 को 52-सप्ताह के निचले स्तर 30.50 रुपये और 18 अक्टूबर, 2021 को 65.25 रुपये के 52-सप्ताह के उच्च स्तर तक जा चुका है।
सरकार लेगी अंतिम फैसला: ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सरकारी अधिकारी और एलआईसी अपनी हिस्सेदारी बेचने को लेकर मंथन कर रहे हैं। बिक्री के बाद दोनों पक्षों के ऋणदाता में हिस्सेदारी बनाए रखने की संभावना है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में कहा गया है कि सौदे की संरचना पर अंतिम निर्णय एक मंत्रिस्तरीय समूह करेगा।
