home page

Share Market : Business News : Favicol Company :इस शेयर ने 1 लाख के बनाए 55 लाख, और भी बढ़ेगा

Share Market : Business News : Favicol Company : फेविकोल और फेविक्विक बनाने वाली कंपनी पिडिलाइट इंडस्ट्रीज ने अपने निवेशकों को एक हफ्ते में ही लखपति बना दिया। पढ़िये पूरी रिपोर्ट...

 | 
Share Market : Business News : Favicol Company :इस शेयर ने 1 लाख के बनाए 55 लाख, और भी बढ़ेगा

HR Breaking News : नई दिल्ल्ली : फेविकोल और फेविक्विक बनाने वाली कंपनी पिडिलाइट इंडस्ट्रीज (Pidilite Industries) ने निवेशकों को ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है।

कंपनी ने अब तक 30,000 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न निवेशकों को दिया है। पिडिलाइट इंडस्ट्रीज के शेयरों ने पिछले कुछ साल में इनवेस्टर्स को 55 लाख रुपये से ज्यादा का फायदा कराया है। यानी, कंपनी के शेयरों में पैसा लगाने वाले लोग मालामाल हो गए हैं। पिडिलाइट इंडस्ट्रीज के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 2,764.60 रुपये है। 

 

यह भी जानिए

 

1 लाख रुपये लगाने वालों को 55 लाख से ज्यादा का फायदा

 

पिडिलाइट इंडस्ट्रीज के शेयर 27 मार्च 2009 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 41.98 रुपये के स्तर पर थे। 24 मार्च 2022 को बीएसई में कंपनी के शेयर 2428.65 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 27 मार्च 2009 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बने रहने दिया होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 57.83 लाख रुपये होता। यानी, कंपनी के शेयरों में पैसा लगाने वाले व्यक्ति को सीधे 56 लाख रुपये से ज्यादा का फायदा होता। 

 

यह भी जानिए

 

 

अब तक 30,000 पर्सेंट से ज्यादा का दिया रिटर्न


पिडिलाइट इंडस्ट्रीज के शेयरों ने अब तक निवेशकों को करीब 30,700 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर बीएसई में 22 मार्च 1996 को 7.88 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 24 मार्च 2022 को बीएसई में 2428.65 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। अगर किसी व्यक्ति ने शुरुआत में ही कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो अपने कंपनी के शेयरों में निवेश बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 3 करोड़ रुपये से ज्यादा होता। पिडिलाइट इंडस्ट्रीज के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई 2764.60 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो-लेवल 1,755.60 रुपये है।