Share Market : 70% तक चढ़ गए शुगर कंपनियों के शेयर, जानें कारण
Share Market :पिछले 1 महीने में शुगर स्टॉक्स में 70 फीसदी तक का उछाल आया है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि कमोडिटी की बढ़ती कीमतों और केंद्र की एथनॉल ब्लेंडिंग पॉलिसी की वजह से शुगर स्टॉक्स में उछाल आ रहा है।
HR Breaking News : नई दिल्ली : शुगर कंपनियों के शेयर इन दिनों अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दे रहे हैं। द्वारिकेश शुगर के शेयरों में आज (बुधवार) 6 फीसदी से ज्यादा की तेजी है और कंपनी के शेयरों ने पिछले एक महीने में 45 फीसदी के करीब रिटर्न दिया है।
वहीं, उगर शुगर वर्क्स के शेयरों में बुधवार को करीब 4 फीसदी की तेजी आई है और पिछले 1 महीने में शुगर कंपनी के शेयर करीब 70 फीसदी चढ़े हैं। धामपुर शुगर मिल्स के शेयरों में पिछले एक महीने में करीब 39 फीसदी का उछाल आया है।
वहीं, त्रिवेणी इंजीनियरिंग और डालमिया भारत शुगर एंड इंडस्ट्रीज के शेयरों में पिछले 1 महीने में क्रमशः 23 फीसदी और 27 फीसदी की तेजी आई है।
यह भी जानिए
इन 2 वजहों से शुगर स्टॉक्स में आ रही तेजी
स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कमोडिटी की बढ़ती कीमतों और सरकार की एथनॉल ब्लेंडिंग पॉलिसी के कारण शुगर स्टॉक्स में तेज उछाल आ रहा है। उनका कहना है कि क्रूड ऑयल और दूसरी कमोडिटी की बढ़ती कीमतों के कारण सरकार डीजल और पेट्रोल में एथनॉल ब्लेंडिंग बढ़ाने पर फोकस कर रही है। डीजल और पेट्रोल में मौजूदा एथनॉल ब्लेंडिंग 7-8 फीसदी है, जिसे बढ़ाकर करीब 20 फीसदी करने का विचार है। हालांकि, एथनॉल की घरेलू सप्लाई इस मांग को पूरा नहीं कर पाएगी। ऐसे में इन दिनों शुगर मिलों का एथनॉल ब्लेंडिंग बिजनेस बढ़ रहा है।
यह भी जानिए
दलाल स्ट्रीट शुगर स्टॉक्स पर काफी बुलिश
इसके अलावा, कमोडिटी की बढ़ती कीमतों से शुगर प्राइसेज में भी उछाल आया है। ऐसे में शुगर कंपनियों को मौजूदा मार्केट स्ट्रक्चर का दोहरा फायदा हो रहा है। SMC ग्लोबल सिक्योरिटीज में वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च) सौरभ जैन का कहना है, 'क्रूड ऑयल की बढ़ती हुई कीमतों से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने एथनॉल ब्लेंडिंग पॉलिसी की घोषणा की है। इसने शुगर कंपनियों के लिए रेवेन्यू का अतिरिक्त माध्यम बना दिया है। कमोडिटी की बढ़ती कीमतों के बीच शुगर प्राइसेज में भी तेजी है और निकट भविष्य में इनमें तेजी बने रहने की उम्मीद है। इसलिए दलाल स्ट्रीट शुगर स्टॉक्स पर काफी बुलिश है। इन 2 वजहों से शुगर स्टॉक्स में तेजी आ रही है।'
ज्यादा एथनॉल बनाने वाली कंपनियों को बड़ा फायदा
प्रॉफिटमार्ट सिक्योरिटीज में रिसर्च के हेड अविनाश गोरक्षकर का कहना है कि भारत से डॉलर आउटफ्लो से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने एथनॉल ब्लेंडिंग पॉलिसी अनाउंस की है, इसमें पेट्रोल और डीजल में एथनॉल के इस्तेमाल को मौजूदा 7-8 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी तक बढ़ाने का प्लान है। हालांकि, एथनॉल की सप्लाई की किल्लत है। ऐसे में ज्यादा मात्रा में एथनॉल प्रॉड्यूस करने में सक्षम शुगर कंपनियों को सरकार के इस हालिया कदम से बड़ा फायदा होगा।