Share Market : अडानी ग्रुप का ये शेयर जाएगा 1000 रुपये के पार, एक्सपर्ट बोले- खरीदो...खरीदो

HR Breaking News : नई दिल्ली : वैसे तो गौतम अडानी समूह की कंपनियों के कर्ज को लेकर रेटिंग एजेंसियों ने कई चिंताएं जाहिर की हैं लेकिन Nomura India की ओर से एक पॉजिटिव खबर दी गई है।
Nomura India का कहना है कि समूह की कंपनियों में अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) की स्थिति मजबूत है। इसके साथ ही नोमुरा इंडिया ने अडानी पोर्ट्स के लिए बाय रेटिंग को बरकरार रखी है। मतलब ये कि निवेशक कंपनी के शेयर खरीद सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें : Retired Employees की बल्ले-बल्ले! इस योजना का भी मिलेगा लाभ, सरकार ने किया ये बड़ा ऐलान
टारगेट स्टॉक प्राइस (target stock price)
नोमुरा इंडिया ने अडानी पोर्ट्स के स्टॉक प्राइस को 1,025 रुपये पर बरकरार रखा है। स्टॉक का भाव मंगलवार को 842.35 रुपये के करीब था। इस लिहाज से आने वाले दिनों स्टॉक के भाव में 22 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो सकती है।
ये खबर भी पढ़ें : Driving License : DL बनवाने के नियमों में हो गया बदलाव, जानिए क्या हुआ बड़ा बदलाव
क्या कहा रेटिंग एजेंसी ने (What did the rating agency say)
नोमुरा इंडिया के मुताबिक कंपनी को वित्त वर्ष 2023-25 में कैपेक्स में 23,000 करोड़ रुपये की आवश्यकता हो सकती है। नोमुरा ने कहा कि Adani Ports का बेहतर मैनेजमेंट समूह की दूसरी कंपनियों के परिचालन और स्टॉक प्रदर्शन से काफी अलग है।
अडानी पोर्ट्स के कैश फ्लो में सुधार हो रहा है। कंपनी में अपनी governance प्रतिबद्धताओं के साथ आगे बढ़ने की संभावना है। नोमुरा ने कहा कि 23,000 करोड़ रुपये के कैपेक्स प्लान के अलावा लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग पर ध्यान देने की जरूरत है।
हम उम्मीद करते हैं कि वेयरहाउसिंग के लिए बाजार हिस्सेदारी में तेजी आएगी।