Share Market : इस शेयर ने निवेशकों की कर दी चांदी, 1481 फीसदी दिया रिटर्न
HR Breaking News, New Delhi: पिछले कुछ दिनों से शेयर बाजार(Share Market) के निवेशकों(investors) के लिए अच्छा नहीं रहा। ट्रेडिंग दिनों में ही निफ्टी (Nifty) और सेंसेक्स (Sensex) दोनों अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गए थे। ऐसे में इनवेस्टरों को तगड़ा झटका लगा।
इसे भी देखें : इस 2 रुपए के शेयर ने निवेशकों को बना दिया करोड़पति, अब भी है खरीदना का टाइम
हालांकि, इस दौरान भी कुछ शेयरों का जबरदस्त परफॉर्मेंस देखने को मिल रही है। इनमें से एक शेयर है- बीएसई लिस्टेड स्टॉक एस एंड टी कॉर्पोरेशन लिमिटेड (S & T Corporation Ltd) का। इस शेयर ने एक साल में मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger stock return) देकर अपने निवेशकों को मालामाल करने का काम किया है। यह शेयर कमजोर बाजार के बावजूद लगातार 30वें ट्रेडिंग सेशंस में तेजी के साथ कारोबार करने में कामयाब रहा।
स्टॉक एस एंड टी कॉर्पोरेशन लिमिटेड(S & T Corporation Ltd) के शेयर की कीमत 29 जून 2021 को ₹13.45 पर थी। यह 24 जून 2022 को ₹212.65 हो गई। इस दौरान इस शेयर ने 1,481.04% के मल्टीबैगर रिटर्न दिया। वहीं, साल-दर-तारीख (YTD) में यह शेयर 845.11% का रिटर्न दिया है।
3 जनवरी, 2022 को स्टॉक ₹22.50 पर था। बता दें कि इस दौरान सेंसेक्स में 10.91 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। पिछले 6 महीनों में ST Corporation Ltd के शेयर ने 922.36% का रिटर्न दिया है। इस दौरान यह स्टॉक 27 दिसंबर 2021 को ₹20.80 से बढ़कर ₹212.65 हो गया है। पिछले पांच कारोबारी दिनों में जहां शेयर में 21.48 फीसदी की तेजी आई है, उस दौरान सेंसेक्स केवल 2.75 फीसदी बढ़ा है।
और देखिए : Pearls Refund: SEBI का ऐलान, इस तारीख से पहले करें 'पर्ल्स' का रिफंड क्लेम फाइल
शेयर हॉल्डर्स को हुआ जबरदस्त फायदा
S & T Corporation Ltd. के शेयर प्राइस हिस्ट्री के मुताबिक, अगर किसी निवेशक ने इस स्टॉक में एक लाख रुपये लगाए होते तो आज यह रकम बढ़कर 15.81 लाख रुपये हो जाती। वहीं, इस साल YTD में एक लाख रुपये का निवेश बढ़कर 9.45 लाख रुपये हो जाता। छह महीने में एक लाख रुपये का निवेश 10.22 लाख रुपये होता।
(चेतावनी: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना अत्याधिक जोखिमों के अधीन है। निवेशेक से पहले अपने शेयर मार्केट इनवेस्टर सलाहाकार से परामर्श कर लें।)