Share Market Update : खुलते ही लुढ़का शेयर बाजार, इस महीने के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा, डूब गए करोड़ों रूपए
आज सोमवार है और आज शेयर मार्किट खुलते ही बुरी खबर आयी के शेयर मार्किट खुलते ही इस महीने के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया जिससे निवेशकों का करोड़ों अरबो रुपये का नुकसान हो गया। जानते है कितना लुढ़का है शेयर बाजार
HR Breaking News, New Delhi : हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में बड़ी गिरावट आई है। सोमवार को सेंसेक्स लगभग 750 अंक तक टूट गया है। वहीं, निफ्टी भी 200 अंक टूटकर 17090 के स्तर पर चला गया है। वहीं रुपया भी सोमवार को और कमजोर होते हुए 82.64 रुपये के अपने अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है।
सेंसेक्स 57424 अंकों पर खुला
सोमवार को बाजार में शुरुआती कारोबार में सेसेंक्स 767 अंकों की गिरावट के साथ 57424 अंकों पर खुला। वहीं, निफ्टी की शुरुआत 205 अंकों की गिरावट के साथ 17,103 के स्तर पर हुई। बाजार में बैंक, ऑटो और मेटल सेक्टर के शेयरों में कमजोरी देखने को मिली। सेंसेक्स बेंचमार्क में 30 के 30 शेयर शुरुआती कारोबार में लाल निशान में दिखे।
डॉलर के मुकाबले रुपया 32 पैसा और टूटा
रुपया डॉलर के मुकाबले सोमवार को 32 पैसे और कमजोर हो गया और यह 82.32 के मुकाबले 82.64 रुपये के लेवल पर खुला।