share market : अंदर की खबर, TATA इस कंपनी में कर रही बड़ी हिस्सेदारी
HR Breaking News : नई दिल्ली : Tejas Networks Ltd stock hits straight 6th trading sessions: टाटा ग्रुप (Tata group) की कंपनी तेजस नेटवर्क्स (Tejas Networks Ltd) के पिछले छह ट्रेडिंग सेशंस में लगातार अपर सर्किट को हिट कर रहा है।
आज बुधवार को कंपनी के शेयर 4.99% की तेजी के साथ 518.60 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। बता दें कि 31 मार्च को कंपनी के शेयर 426.75 रुपये पर थे।
इस दौरान लगातार कंपनी के शेयर अपर सर्किट में फंसे रहे और अब बढ़कर 518 के पार चला गया है। यानी केवल 6 ट्रेडिंग सेशंस में यह शेयर 21.52% भागा है। आपको बता दें कि तेजस नेटवर्क्स के शेयर उस दिन से भाग रहे हैं जब कंपनी ने सांख्य लैब्स प्राइवेट लिमिटेड में हिस्सेदारी हासिल करने की बात कही थी। दरअसल, सांख्य लैब्स प्राइवेट लिमिटेड में तेजस नेटवर्क्स की 35.60 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल खरीदी है।
यह भी जानिए
283.94 करोड़ रुपये का है डील
तेजस नेटवर्क्स ने पिछले सप्ताह सेमीकंडक्टर कंपनी सांख्य लैब्स प्राइवेट लिमिटेड में 64.40 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया था। यह डील करीबन 283.94 करोड़ रुपये का है। यह अधिग्रहण अगले 90 दिनों में पूरा होने वाला है, इससे कंपनी की बाजार हिस्सेदारी बढ़ जाएगी। इसके अलावा तेजस नेटवर्क्स को भारत में निर्मित 5G रोल आउट से लाभ मिलने की भी उम्मीद है, जिससे कि लगातार शेयरों में खरीदारी हो रही है।
क्या कहते हैं जानकार
शेयर बाजार के जानकारों के मुताबिक, इस विकास के बाद विजय केडिया पोर्टफोलियो स्टॉक का आउटलुक सकारात्मक है। बाजार जानकारों की मानें तो कंपनी सांख्य लैब्स में अधिग्रहण कर अपने प्रोडक्ट्स पोर्टफोलियो में 5G ORAN, 5G सेलुलर ब्रॉडकास्ट और सैटेलाइट संचार प्रोडक्ट्स को जोड़कर कारोबार का विस्तार कर सकता है। यह भारत और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपने ग्राहक आधार को भी जोड़ेगा। बता दें कि सांख्य के नाम पर 73 अंतर्राष्ट्रीय पेटेंट हैं, जिनमें से 41 पहले से ही अप्रूव्ड हैं। बता दें कि तेजस का विजन अगले कुछ वर्षों में एक टाॅप ग्लोबल टेलीकाॅम कंपनी बनने का है।
विजय केडिया का है बड़ा दांव
शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक विजय केडिया के पोर्टफोलियो में तेजस के शेयर शामिल हैं। तेजस नेटवर्क्स के अक्टूबर से दिसंबर 2021 के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक विजय केडिया ने अपनी कंपनी केडिया सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड के जरिए इस कंपनी में निवेश किया है। उनकी केडिया सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड के पास तेजस नेटवर्क के 39 लाख शेयर हैं, जो दूरसंचार कंपनी की शुद्ध चुकता पूंजी का लगभग 3.42 प्रतिशत है।
