Short Term Loan अब बिना कुछ गिरवी रखे मिलेगा 7 लाख तक का लोन, ऐसे करें अप्लाई
HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, 6 महीने का पर्सनल लोन भी शॉर्ट टर्म लोन होता है. इस लोन का अर्थ है कि आपको 6 महीने के भीतर लोन का पूरा पैसा चुकाना होगा. अगर आपको तत्काल पैसे की जरूरत पड़ जाए तो कई बैंक हैं जो 6 महीने का शॉर्ट टर्म लोन देते हैं. इस लोन की खासियत ये होती है कि कम से कम कागजी कार्यवाही में इसे दिया जाता है और इस्टेंट लोन की तरह चटपट आपके खाते में पैसा आ जाता है. आइए जानते हैं कि 6 महीने का शॉर्ट टर्म लोन कैसे ले सकते हैं और इस लोन का ब्याज क्या होगा. साथ ही इस लोन की खासियत क्या होती है.
खासियत की बात करें तो यह लोन कोलैटरल फ्री लोन होता है. यह लोन लेने के लिए आपको कुछ सिक्योरिटी में नहीं देना होता. हालांकि सिक्योरिटी नहीं लिए जाने के चलते यह लोन मंहगा होता है क्योंकि ब्याज दर अधिक होती है. शॉर्ट टर्म लोन में आप कम से कम 1,000 रुपये और अधिक से अधिक 5 लाख रुपये का कर्ज ले सकते हैं. शॉर्ट टर्म लोन की अवधि 7 दिन से लेकर 180 दिन की होती है. इसका मतलब हुआ कि जिस दिन से लोन का मीटर चालू होता है, उसके 7 दिन से लेकर 180 दिन के भीतर आप पैसा चुका सकते हैं.
अब बात ब्याज दरों की. एक्सिस बैंक 10.25 परसेंट की दर से शॉर्ट टर्म लोन देता है. इसके अलावा एसबीआई 10 से 13.75 फीसद, इंडिया बुल्स धनी 13.99 परसेंट से अधिक, एचएसबीसी बैंक 9.50 से 15.25 परसेंट, होम क्रेडिट हर महीने 2 परसेंट की दर से ब्याज लेता है. इसके अलावा मनीटैप 1.08 परसेंट हर महीने या 13 परसेंट, स्टैशफिन 11.99 परसेंट से अधिक, फेयरसेंट 36 परसेंट, क्रेडिटबी 0.2-49 परसेंट प्रति माह, मनीव्यू 15.96 से अधिक, पेसेंस 16.80 परसेंट और कैशी 27 परसेंट से अधिक ब्याज लेता है. यह आंकड़ा 'paisabazaar' से लिया गया है.
शॉर्ट टर्म लोन (short term loan) के लिए वही व्यक्ति अप्लाई कर सकता है जिसके पास बैंक खाता हो और खाता कम से कम 6 महीने चला हो. आवेदक के पास इनकम का कोई रेगुलर सोर्स होना चाहिए. आवेदक सैलरीड क्लास का हो और प्राइवेट या सरकारी लिमिटेड कंपनी में काम करता हो. यह भी ध्यान रखना होता है कि आवेदक ने पूर्व में कोई लोन डिफॉल्ट न किया हो. जो व्यक्ति इन शर्तों को पूरा करेगा, उसे 6 महीने का शॉर्ट टर्म लोन आसानी से मिल जाएगा.
इस लोन को देने के लिए बैंक या एनबीएफसी ग्राहक से कोई कोलैटरल या सिक्योरिटी की मांग नहीं करते. अचानक पैसे की जरूरत पड़ जाए या कोई बड़ी खरीदारी हो तो 6 महीने का शॉर्ट टर्म लोन लिया जा सकता है. इस लोन से छोटे खर्च के काम आसानी से निपटाए जाते हैं. इस लोन के प्रोसेसिंग में कोई दिक्कत नहीं आती और कागजी काम भी कम होता है. बैंक या एनबीएफसी 6 महीने का शॉर्ट टर्म लोन देने के लिए बहुत अधिक क्रेडिट स्कोर की मांग नहीं करते. इस लोन का पैसा अपनी सैलरी से हर महीने चुका सकते हैं. लोन अप्लाई करने के साथ ही तुरंत इसका पैसा खाते में आ जाता है.