home page

Sona Bhav रक्षाबंधन पर सातवें आसमान से नीचे आ गया सोना, खरीददारी करने का न चुकें मौका

Sona Chandi Ke latest rates रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) पर अपने बहन के लिए सोने की खरीददारी करने वाले भाईयों के लिए खुशखबरी है। ग्लोबल मार्केट से मिल रहे संकेतों और आरबीआई के ऐलान के बाद सोना सातवें आसमान से नीचे आ गया है। आइए चेक करते है सोने के लेटेस्ट रेट्स
 
 | 
Sona Bhav रक्षाबंधन पर सातवें आसमान से नीचे आ गया सोना, खरीददारी करने का न चुकें मौका

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, Gold Price Today 11th August 2022: ग्‍लोबल मार्केट में आई गिरावट का असर भारतीय बाजारों पर भी दिख रहा है. आज भारतीय वायदा बाजार में भी सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दिख रही है. हालांकि अब भी सोने की कीमत 52 हजार से ऊपर चल रही है. उधर चांदी भी 59 हजार से नीचे आ गई है. आइये जानते हैं आज सोने-चांदी की क्या है कीमत?

 

आज क्या है सोने का भाव?

आज मल्‍टीकमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर सुबह 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का वायदा भाव 147 रुपये गिरकर 52,342 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया, जबकि चांदी का वायदा भाव 115 रुपये गिरकर 58,676 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रहा. आज जहां सोने में ट्रेडिंग की शुरुआत 52,450 रुपये के स्‍तर पर खुलकर हुई, वहीं चांदी में कारोबार की शुरुआत 58,791 रुपये के स्‍तर पर खुलकर हुई थी. आपको बता दें कि सोना अभी अपने पिछले वाले बंद भाव से 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है, जबकि चांदी अभी अपने पिछले बंद भाव से 0.20 फीसदी की गिरावट पर ट्रेडिंग कर रही है.


ग्लोबल मार्केट का क्या है हाल?

अब बात करते हैं वैश्विक बाजार की तो आज ग्लोबल मार्केट में सोने और चांदी की कीमतों में दबाव दिख रहा है. अमेरिकी बाजार में आज सोने का हाजिर भाव 1,784.97 डॉलर प्रति औंस रहा जबकि चांदी का हाजिर मूल्‍य भी आज घटकर 20.45 डॉलर प्रति औंस पर आ गया.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

सोने-चांदी की कीमत में बदलाव को लेकर एक्सपर्ट्स का कहना है कि ग्‍लोबल मार्केट में सोने की कीमत पर अमेरिकी  बाजार और डॉलर की मजबूती का सीधा असर दिखता है. जहां एक ओर अमेरिका में जुलाई के महंगाई आंकड़े राहत देने वाले दिख रहे हैं, जिससे यह संभावना है कि निवेशक आगे सोने में खरीदारी के असार हैं. अगर जियो पॉलिटिकल टेंशन बढ़ती है तो सोने में बिकवाली का माहौल दिख सकता है और सोने का भाव 48 हजार तक गिर सकता है.

 


चेक करें लेटेस्ट रेट्स

अगर आप भी रोजाना सोने-चांदी के ताजा रेट्स जानना चाहते हैं तो घर बैठे इस जानकारी को हासिल कर सकते हैं. इसके लिए आपको मोबाइल नंबर से 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देनी होगी. इसके तुरंत बाद आपको मोबाइल फोन पर एसएमएस आएगा, जिसमें देश में सोने-चांदी के ताजा रेट्स की जानकारी दी जाएगी.