Sona-Chandi New Rates : सोने के भाव में तगड़ी गिरावट, चेक 10 ग्राम के भाव
HR Breaking News : नई दिल्ली : डॉलर Index 19 साल के हाई स्तर 109.30 पर चढ़ने के साथ लगातार पांचवें सप्ताह सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई है। बता दें कि मल्टी commodity Exchange पर सोने की कीमत में गिरावट आई है।
वायदा बाजार में तो सोना 158 रुपये की गिरावट के साथ 50,070 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। मल्टी commodity Exchange में अगस्त महीने की डिलिवरी के लिये सोना 158 रुपये यानी 0.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,070 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।
ये खबर भी पढ़ें : 200 से ज्यादा ट्रेनें रद्द, घर से निकलने से पहले चेक कर लें लिस्ट
चांदी के भाव भी गिरे
बता दें कि वहीं दूसरी ओर इस समय Silver की कीमतों में भी लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। चांदी की घरेलू वायदा कीमत 55,000 रुपये प्रति किलोग्राम से नीचे गिर गई है। mcx पर तो delivery चांदी का भाव 0.57 फीसद या 314 रुपये की गिरावट के साथ 54,721 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया।
गौरतलब है कि ग्लोबल मार्केट में सोना इस समय 11 महीने के निचले स्तर पर आ गया है। हालांकि इस बीच अगर बाजार विश्लेषकों की मानें तो उनका कहना ये है कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की Cotton करने से सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई है। लेकिन वहीं दूसरी ओर वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोना 0.31 प्रतिशत घटकर 1,700.50 रुपये प्रति औंस पर business कर रहा था।
