home page

Sona-Chandi Rate: सोना ऑलटाइम हाई से 5500 रुपये और चांदी 24900 रुपये मिल रही सस्ती, देखें नए रेट

Gold-Silver Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हलचल का सर्राफा बाजारों पर भी खास असर देखने को मिल रहा है। इसके साथ सोना और चांदी के दामों में तेजी देखने को मिली। हालांकि, सोना उच्चतम रेट (ऑलटाइम हाई) से करीब 5500 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 24900 रुपये प्रति किलो से भी सस्ती मिल रही है। देखें नए रेट
 | 
सोना ऑलटाइम हाई से 5500 रुपये और चांदी 24900 रुपये मिल रही सस्ती

HR Breaking News, New Delhi:  अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हलचल का सर्राफा बाजारों पर भी खास असर देखने को मिल रहा है। इसके साथ सोना और चांदी के दामों में तेजी देखने को मिली। कारोबारी हफ्ते के पांचवें और अंतिम दिन सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में वृद्धि देखी जा रही है। आज सोना 705 रुपये की दर से महंगा हुआ है, जबकि चांदी की कीमत में 2078 रुपये की बड़ी तेजी देखी जा रही है। हालांकि इस तेजी के बाद भी सोना 51000 रुपये नीचे और चांदी 55000 रुपये के करीब बिक रही है। इसके साथ ही सोना (उच्चतम रेट) ऑलटाइम हाई से करीब 5500 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 24900 रुपये प्रति किलो की दर से भी सस्ता मिल रही है।

इसे भी देखें : नितिन गडकरी का दावा- एक साल में पेट्रोल-डीजल गाड़ियों के रेट में मिल जाएंगी EV

 

 इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोशिएशन (IBJA) की बेवसाइट के अनुसार इस कारोबारी हफ्ते के पांचवे दिन शुक्रवार (22 July) को सोना (Gold Price Update) 705 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 50677 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर खुला। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सोना (Gold Price) 581 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 49972 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

वहीं आज चांदी (Silver Price Update) 2078 रुपये प्रति किलो की बड़ी तेजी गिरावट के साथ 55085 रुपये के स्तर पर खुली। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को चांदी (Silver Price) 1460 रुपये सस्ता होकर 53907 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ थी।


 

MCX पर ये रहा रेट

इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोशिएशन (IBJA) की तरह आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी सोना और चांदी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स पर आज सोना 95 रुपये की दर से महंगा होकर 50,470 रुपये के स्तर पर है। जबकि चांदी 64 रुपये की तेजी के साथ 55,475 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रही है।

 सोना 5500 और चांदी 24800 रुपये मिल रहा है सस्ता

इस तेजी के बावजूद फिलहाल सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 5500 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिक रहा है। सोने ने अपना ऑलटाइम हाई अगस्त 2020 में बनाया था। उस वक्त सोना 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 24895 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है। ऐसे में जो लोग सोना या फिर चांदी खरीदने का मन बना रहे हैं, उनके लिए खरीदारी का यह अच्छा मौका साबित हो सकता है।

14 से 24 कैरेट सोने का रेट

इस तरह आज 24 कैरेट सोना का ताजा भाव 50677 रुपये प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट वाला सोना 50474 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 46420 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट वाला सोना 38008 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट वाला सोना लगभग 29646 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के हाल

भारतीय सर्राफा बाजार से उलट अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी आज सोना और चांदी दोनों तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। अमेरिका में सोने का कारोबार 1.47 डॉलर की गिरावट के साथ 1,717.53 डॉलर प्रति औंस के रेट पर ट्रेड हो रहा है। वहीं चांदी का कारोबार 0.03 डॉलर की गिरावट के साथ 18.79 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेड हो रहा है।

ऐसे जानें सोने की शुद्धता

ज्वेलरी की शुद्धता जानने का एक तरीका होता है। दरअसल गहनों पर हॉलमार्क से जुड़े कई तरह के निशान पाए जाते हैं। इन निशानों के जरिए से गहनों की शुद्धता को जाना जा सकता है। इसमें एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है। देश में ज्वेलरी पर हॉलमार्क निशान लगाना अनिवार्य है।

और देखें : सरिया सहित मकान निर्माण सामग्री के दामों में हुआ बदलाव, नई रेट लिस्ट जारी

24 कैरेट का सोना प्योर सोना होता है और उसपर 999 अंक दर्ज होता। हालांकि, 24 कैरेट सोने से ज्वेलरी नहीं बनती है। ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट के सोने का इस्तेमाल किया जाता है। 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा। 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होगा। 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है। 14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होगा।