home page

50 रूपये में शुरू करें बिजनेस, 25 हजार महीने की होगी कमाई

देश में बहुत सारे लोग पर्टिकुलर प्रोडक्ट के प्रोडक्शन (Particular product production) के बारे में केवल इसलिए नहीं सोचना चाहते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि उनके पास टेक्निकल नॉलेज (technical knowledge) की काफी कमी हो गई है।
 | 
 50 रूपये में शुरू करें बिजनेस, 25 हजार महीने की होगी कमाई

  HR Breaking News : नई दिल्लीः जबकि यदि जानकारी जुटाई जाए तो पता चल जाता है कि अपना स्टार्टअप शुरू करने के लिए किसी टेक्निकल एक्सपर्ट (technical expert) की जरूरत नहीं पड़ती है।


LED बल्ब का प्रोडक्शन (production) एक ऐसा ही बिजनेस समझा जा रहा है। मात्र ₹50000 की लागत से शुरू करने के बाद फायदा ले सकते हैं और ₹25000 महीने का प्रॉफिट आसानी से मिलना शुरू कर दिया जाता है।


LED बल्ब के प्रोडक्शन (production)  का काम कोई भी शुरू करने के बाद फायदा ले सकता है। ना तो दुकान की जरूरत है और ना ही बहुत ज्यादा पूंजी की जरूरत पड़ती है।

Wheat Production: गेहूं की कम खरीद पर सरकार ने दी जानकारी, आने वाले दिनों में बढ़ सकते हैं दाम

इस खास बात यह है कि इसके लिए आपका इंजीनियर अहम नहीं होता है। 12वीं पास भी एलईडी बल्ब का प्रोडक्शन (production)  शुरू करने के बाद फायदा मिलना काफी आसान समझा जा रहा है।


बहुत सारी कंपनियां एलईडी बल्ब के प्रोडक्शन (production) के लिए रेडीमेड KIT बेचने का कार्य करने का प्रयास कर रही है। कच्चा माल भारत के हर बड़े शहर में आसानी से मिल सकता है और ऑनलाइन ऑर्डर करना भी आसान माना जाता है।


आपको इंटरनेट पर एलईडी बल्ब के प्रोडक्शन (production) की मशीन और कच्चा माल बेचने वाली कंपनियों के बारे में जानने की ज़रूरत होती है और रिसर्च के बाद उनके साथ डील करने की जरूरत अहम मानी जाती है।

Wheat Production: गेहूं की कम खरीद पर सरकार ने दी जानकारी, आने वाले दिनों में बढ़ सकते हैं दाम


सबसे बेस्ट क्वालिटी की मशीन खरीदने के लिए आपको अधिकतम ₹25000 की जरूरत पड़ जाती है। शेष ₹25000 का कच्चा माल खरीदने के बाद फायदा ले सकते है। एक बल्ब बनाने में 5 मिनट से ज्यादा का समय नहीं लगता है।

यानी 1 घंटे में 12 और 5 घंटे में 60 बल्ब बनाए जा सकता है। बाजार में ₹25 में मिलने वाला सबसे सस्ते LED बल्ब की लागत ₹8 आ जाता है। और बेस्ट क्वालिटी का 100 रुपए वाला LED बल्ब ₹22 में बनाना आसान होता है।

Wheat Production: गेहूं की कम खरीद पर सरकार ने दी जानकारी, आने वाले दिनों में बढ़ सकते हैं दाम


कुछ कंपनियां की बात करें तो आपको अपना ब्रांड नेम भी देती हैं ताकि बिजनेस शुरू करने में आपको परेशानी होना शुरू होती है और आपके प्रोडक्ट को कोई लोकल ना कहे।

3 महीने का ट्रायल करने के बाद यदि आपका बिजनेस जमता है और डिमांड बढ़ने लगती है तो आप अपना खुद का ब्रांड तैयार किया जा सकता है।