home page

Tata Group Share टाटा का शेयर निवेशकों के करेगा वारे न्यारे, 125 रुपए पर जाने की उम्मीद

Tata Group Share Hike  अगर आप भी शेयर मार्किट में पैसा लगाते है तो यह खबर आपके लिए बेहद खास हो सकती है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार टाटा का यह शेयर निवेशकों के वारे न्यारे करने वाला है। ताजा आकंडो के अनुसार टाटा ग्रुप का यह शेयर 125 रुपए पर जानने की उम्मीद दिखाई दी रही है।
 
 | 
Tata Group Share टाटा का शेयर निवेशकों के करेगा वारे न्यारे, 125 रुपए पर जाने की उम्मीद

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, Tata Steel Share Target Price: 28 जुलाई को स्टॉक के एक्स-स्प्लिट के बाद टाटा स्टील के शेयरों में आज जबरदस्त तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर 7.27% की तेजी के साथ 107.65 रुपये पर बंद हुए। दो कारोबारी दिन में यह शेयर लगभग 10% तक चढ़ गया। बता दें कि टाटा स्टील के शेयर 1:10 के रेशियो में एक्स-स्टॉक स्प्लिट हुआ था। इसमें प्रत्येक शेयर के लिए 10 शेयर दिए हैं। इसलिए, स्टॉक विभाजन के बाद टाटा स्टील के शेयर का मूल्य 1/10 से नीचे चला गया है। उदाहरण के लिए, गुरुवार को शेयर स्प्लिट से पहले टाटा स्टील का शेयर 1,000 रुपये के करीब कारोबार कर रहा था। फिलहाल शेयर 107.65 पर है।


स्टाॅक स्प्लिट से पहले शेयर की कीमत
स्टाॅक स्प्लिट के बाद शेयर रखने वालों के लिए शेयरों की संख्या 10 गुना बढ़ गई है। इसी तरह, स्प्लिट से पहले के स्टॉक ने 16 अगस्त, 2021 को 52-सप्ताह के उच्च स्तर 1,534.60 रुपये और 23 जून, 2022 को 52-सप्ताह के निचले स्तर 827.10 रुपये दर्ज किए थे। बीएसई की वेबसाइट से पता चलता है कि स्टॉक 16 अगस्त, 2021 को 52-वीक के हाई 153.46 रुपये और 23 जून, 2022 को 82.71 रुपये के 52-वीक के लो पर पहुंच गया था। 


125 रुपये है टारगेट प्राइस
आशिका ग्रुप के टेक्निकल रिसर्च हेड, तीर्थंकर दास ने कहा, "टाटा स्टील के शेयरों में पिछले एक महीने में तेजी बरकार है। लंबी अवधि के निवेशक स्टॉक को जमा कर सकते हैं। यह शेयर लगभग 125 रुपये तक पहुंच सकता है।'