home page

दूसरी बार फिर महंगा हुआ इस बैंक का लोन, ज्यादा EMI देने के लिए हो जाएं तैयार

EMI rate hiked : आरबीआई यानी भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से रेपो रेट में बढ़ौतरी कर दी गई है। इसके बाद अब बैंकों ने भी लोन पर ब्याज बढा दिया है। ऐसे में लोगों को अब ज्यादा EMI चुकानी पड़ेगी। 

 | 
EMI rate hiked : इस बैंक के ग्राहकों को लगा तगड़ा झटका

​​​HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। रेपो रेट में वृद्धि से अब लोन महंगा हो गया है। भारत की सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी (housing finance company) एचडीएफसी (HDFC) ने अपने ग्राहकों को झटका दे दिया है। HDFC ने अपनी हाउसिंग लोन (housing loan) पर रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट (RPLR) जिस पर एडजस्टेबल रेट होम लोन्स (Adjustable Rate Home Loans) बेंचमार्क्ड है में 50 बेसिस प्वाइंट्स (basis points) यानी 0.50 फीसदी की वृद्धि कर दी हैं। ये नई दरें कल से लागू हो गई हैं।

 

जरूरी खबर : पोस्ट ऑफिस की जबरदस्त स्कीम, कुछ ही महीनों में पैसा हो जाएगा दोगुना

 

HDFC ने दूसरी बार बढ़ाएं हैं रेट


प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े लेंडर HDFC bank ने मंगलवार  को लेंडिंग रेट्स में 0.35 फीसदी की वृद्धि कर दी है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक समीक्षा बैठक (monetary review meeting) के नतीजे से पहले एचडीएफसी बैंक (HDFC) ने ये कदम उठाया था। बैंक की ओर से दो माह में ये ब्याज दरों में दूसरी वृद्धि (second hike in interest rates) थी। दो बार में HDFC ने LOAN पर ब्याज दरों (interest rates) में 0.60 फीसदी की वृद्धि की थी।


4 मई को भी बढ़ाई गई थी रेपो दर


आपको बतादें कि आरबीआई के गवर्नर (RBI governor) शक्तिकांत दास ने 8 जून, 2022 को रेपो रेट (repo rate) में 50 बेसिस प्वाइंट्स यानी 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान करते हुए इसे 4.40 प्रतिशत से बढ़ाकर 4.90 प्रतिशत कर दिया था। वहीं इससे पहले केंद्रीय बैंक (RBI) ने 4 मई 2022 को ही रेपो रेट (repo rate) में 40 बेसिस प्वाइंट्स (basis points) की बढ़ोतरी करते हुए इसे 4.00 प्रतिशत से बढ़ाकर 4.40 प्रतिशत किया था।

ये भी जानिये : केवल 5 हजार रुपये में पोस्ट ऑफिस के साथ शुरू करें काम, होगी मोटी कमाई

EMI में बढ़ौतरी


HDFC Bank ने यह कदम भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से रेपो रेट में की गई 50 बेसिस प्वाइंट्स की वृद्धि के बाद उठाया है। इस कदम से ग्राहकों के ईएमआई में वृद्धि होगी अब लोन वालों को ज्यादा EMI भरनी पड़ेगी।