home page

Post Office के इस फैसले से ग्राहकों की हो गई मौज, अब मिलेगी यह सुविधा

Post Office NEFT-RTGS Facility: भारतीय डाक (India Post) अपने ग्राहकों को अब नई सुविधा दी है। इसके तहत ग्राहक इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर(electronic fund transfer) भी कर सकते हैं। जानें पूरी जानकारी...
 | 

HR Breaking News, New Delhi: भारतीय डाक (India Post) अपने ग्राहकों को समय-समय पर सुविधाएं देता रहता है। India Post विश्व का सबसे बड़ा डाक(Postal) नेटवर्क है । इसका पास 1।5 लाख डाकघरों की विशाल उपलब्धि है। भारतीय डाक (India Post) अपने ग्राहकों को अब नई सुविधा दी है। भारतीय डाक  ने 20 मई से नया नियम को लागू कर दिया है। इसके तहत अब पोस्‍ट ऑफिस में अकाउंट रखने वाले ग्राहक इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर(electronic fund transfer) भी कर सकते हैं। भारतीय डाक (India Post) की तरफ से यह जानकारी दी गई है कि कि ग्राहक अब NEFT और RTGS की सुविधा लें सकेंगे।

इसे भी देखें:  जुलाई में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें छुटि्टयों की लिस्ट


 
18 मई से NEFT की सुविधा शुरू हो गई


भारतीय डाक (India Post) की ओर से बताया गया कि, पोस्ट ऑफिस(Post Office) में 18 मई से NEFT की सुविधा शुरू हो गई है, जबकि 31 मई से RTGS की सुविधा भी मिलने लगी है। अब भारतीय डाक (India Post) के ग्राहकों को पैसे भेजने में सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही अन्य बैंकों की तरह अधिक यूजर फ्रेंडली बन रहा है। यह सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। आपको बता दें कि सभी बैंक NEFT और RTGS की सुविधा देते हैं, और अब पोस्ट ऑफिस भी ये सुविधा दे रहा है।


पैसे भेजना हुआ आसान

अब भारतीय डाक (India Post) के ग्राहकों को NEFT और RTGS की सुविधा मिलने से एक से दूसरे खाते में पैसा भेजना बहुत आसान हो गया है। इससे आप झट से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। दरसल, ये इलेक्‍ट्रॉनिकली फंड ट्रांसफर का सकते हैं। हालांकि इसके लिए भी नियम और शर्तें हैं। NEFT में पैसा ट्रांसफर करने की लिमिट नहीं होती, जबकि  RTGS में आपको एक बार में कम से कम दो लाख रुपये भेजने होते हैं।

और देखिए : RBI ने इस बैंक पर ठोका तगड़ा जुर्माना, ग्राहकों पर पड़ेगा असर

कितना चुकाना होगा शुल्क?

हालांकि, इसके लिए आपको कुछ शुल्क भी देने पड़ेगा। अगर आप NEFT करते हैं तो इसमें 10 हजार रुपये तक लिए आपको 2।50 रुपये+जीएसटी देना होगा। 10 हजार से 1 लाख रुपये तक के लिए 5 रुपये+जीएसटी है। वहीं, 1 लाख से 2 लाख रुपये तक के लिए 15 रुपये+जीएसटी और 2 लाख से अधिक रकम के लिए 25 रुपये+जीएसटी चार्ज के देना होगा।