home page

HDFC बैंक की इस सुविधा से ग्राहकों को होगा तगड़ा फायदा

HDFC बैंक ने अपने ग्राहकों को एक और खास सुविधा का ऐलान किया है। इसके जरिए ग्राहक आसानी से घर बैठे मिनटों में होम लोन (home loan) पा सकते हैं।
 | 

HR Breaking News : नई दिल्लीः एचडीएफसी (HDFC ) ने 'स्पाॅट ऑफर' के तहत वाट्सएप पर होम लोन (home loan) देने की शुरुआत की है। यानी अब ग्राहकों को बैंक जाने से छुट्टी मिल गई है।


इस नंबर के जरिए पूरी होगी प्रक्रिया


बैंक ने Congo AI की साझेदारी के साथ वाट्सएप पर बिजनेस प्लेटफाॅर्म के जरिए मिनटों में होम लोन (home loan) दे रहा है। ग्राहकों को पहले 9867000000 पर शुरुआत जानकारी बातचीत के दौरान साझा करनी होगी। ग्राहक के द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर लोन मिलेगा। बता दें, बैंक की तरफ से यह सुविधा 24×7 उपलब्ध रहेगी।

HDFC के बाद इस सरकारी बैंक ने द‍िया ग्राहकों को झटका


इन लोगों को मिलेगा इस सुविधा का लाभ


बैंक की तरफ से दिए गए बयान में कहा गया है अभी इस सुविधा का लाभ वेतनभोगी कर्मचारी ही उठा पाएंगे। इस खास सुविधा के लाॅन्च के मौके पर HDFC के एमडी रेणू सूद (MD Renu Sood ) ने कहा, 'इस सुविधा के जरिए लोग अपने ड्रीम हाउस (dream house) के सपने को आसानी से साकार कर पाएंगे। हम हमेशा से ही डिजिटल प्लेटफाॅर्म (digital platform) में निवेश करते हैं जिससे हमारे ग्राहक बेहतर सुविधाओं का अनुभव कर पाएं।'