Upcoming IPO : शराब बनाने वाली ये कम्पनी लॉन्च करने जा रही है IPO , एक्सपर्ट्स की है इसपर नज़र
HR Breaking News, New Delhi : शराब बनाने वाली कंपनी सुला विनयार्ड्स का आईपीओ आने वाला है। सुला विनयार्ड्स IPO को बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड की तरफ से अप्रूवल मिल गया है। बता दें कि देश के प्रमुख शराब प्रोड्यूसर और सेलर सुला वाइनयार्ड्स को आईपीओ जारी करने के लिए सेबी की मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने इस साल जुलाई में पब्लिक इश्यू के लिए ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस फाइल किया था।
चेक करें IPO डिटेल
यह IPO पूरी तरह से बिक्री पेशकश होगा। इसमें प्रमोटर्स, निवेशक और अन्य शेयरधारक 25,546,186 इक्विटी शेयरों की पेशकश करेंगे। Sula Vineyards रेड, व्हाइट और स्पार्कलिंग शराब की बिक्री करती है। यह 13 ब्रांड के तहत 56 प्रकार की शराब का उत्पादन करती है।
बीते साल Sula Vineyards ने बताया था कि कंपनी की विनिर्माण क्षमता 14.5 मिलियन लीटर थी। वित्त वर्ष 2022 में कंपनी का लाभ कई गुना बढ़कर 52.14 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2021 में यह महज 3.01 करोड़ रुपये था। इस दौरान राजस्व में 8.60% की वृद्धि हुई और यह 453.92 करोड़ रुपये रहा।