Adani Share price : घोड़े की रफ़्तार से दौड़ा अडानी का ये शेयर, एक ही झटके में हुआ अरबों का फायदा
काफी समय बाद अडानी को अच्छी खबर मिली है क्योंकि अडानी की इस कम्पनी के शेयर में तगड़ी तेज़ी देखने को मिली है , जिससे निवेशकों को काफी फायदा हुआ है
HR Breaking News, New Delhi : अगर आपने भी अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी विल्मर में निवेश कर रखा है तो यह खबर आपको खुश कर देगी. ग्रुप की खाद्य तेल और अन्य खाद्य कारोबार से जुड़ी कंपनी अडानी विल्मर (Adani Wilmar) ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष यानी 2022-23 में उसकी बिक्री में 14 प्रतिशत का उछाल आया. इस दौरान बिक्री बढ़ने से कंपनी का राजस्व 55,000 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया. अडानी विल्मर की एक साल पहले कुल आय 54,327.16 करोड़ रुपये रही थी.
55,000 करोड़ के पार पहुंचाने में मदद
कंपनी की तरफ से शेयर बाजार को दी गई जानकारी में कहा गया, 'कंपनी की हाल ही में समाप्त वित्त वर्ष में बिक्री सालाना आधार पर बढ़कर 14 प्रतिशत रही. बिक्री में वृद्धि ने इसके राजस्व को इस वर्ष 55,000 करोड़ रुपये के पार पहुंचाने में मदद की.' बयान के अनुसार, कंपनी ने अपने परिचालन को बढ़ाने और खाद्य उत्पादों में बाजार हिस्सेदारी हासिल करने में अच्छी प्रगति की है.
RBI News : खाते में नहीं है पैसे फिर भी UPI से होगी पैमेंट, ये है नई स्कीम
सालाना आधार पर 40 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की
कंपनी की तरफ से कहा गया 'वित्तीय वर्ष 2022-23 का अंत खाद्य और रोजमर्रा के उपयोग वाली वस्तुओं (FMCG) सेग्मेंट में करीब 3,800 करोड़ रुपये के राजस्व के साथ किया. इस तरह मात्रा के मामले में हमने सालाना आधार पर लगभग 40 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जबकि राजस्व के मामले में 55 प्रतिशत बढ़त हासिल की.' अडानी विल्मर ने कहा कि आयातित खाद्य तेलों की आपूर्ति वर्ष के पहले भाग की तुलना में चौथी तिमाही के दौरान सुचारू रही है.
अडानी विल्मर के शेयर में पिछले कुछ दिन से लगातार तेजी का सिलसिला देखा जा रहा है. गुरुवार को 396.30 रुपये पर बंद होने वाला अडानी विल्मर का शेयर हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन हरे निशान के साथ कारोबार कर रहा है. शुक्रवार सुबह यह शेयर 399.75 रुपये के स्तर पर खुला. कारोबारी सत्र के दौरान यह सुबह करीब 10 बजे 410 रुपये के स्तर पर देखा गया. शेयर का 52 हफ्ते का लो लेवल 327 रुपये और हाई लेवल 878.35 रुपये है.
आपको बता दें अडानी विल्मर, भारत के अडानी समूह और सिंगापुर के विल्मर ग्रुप का एक संयुक्त उद्यम है. यह भारत में सबसे बड़ी उपभोक्ता खाद्य एफएमसीजी कंपनियों में से एक है.