APY : अटल पेंशन योजना वालों के लिए गुड न्यूज, अब हर महीने मिलेंगे 10000 रुपये
APY : अटल पेंशन योजना वालों के लिए बड़ी खुशखबरी। दरअसल आपको बता दें कि केंद्र सरकार सामाजिक सुरक्षा योजना अटल पेंशन योजना की न्यूनतम राशि को दोगुना करने पर विचार कर रही है। सुत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बजट 2024 से पहले इस पर कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है। इस अपडेट से जुड़ी पूरी जानकारी जानने के लिए खबर को पूरा पढ़े।
HR Breaking News, Digital Desk- 23 जुलाई को लोकसभा में केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण इस साल के लिए पूर्ण बजट पेश करेंगी. इस बजट में सामाजिक सुरक्षा योजना अटल पेंशन को लेकर भी बड़ा ऐलान किए जाने की उम्मीद है. इस संबंध में सूत्रों ने बताया कि सरकार इसके राजकोषीय प्रभाव को देखते हुए एक प्रस्ताव का आकलन कर रही है और बजट पेश होने से पहले इसे डबल करने पर कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है.
केंद्र सरकार (central government) देश में सोशल सिक्योरिटी फ्रेम वर्क को मजबूत करने के बारे में विचार कर रही है. इसके अलावा सरकार श्रम संहिता को लागू करने के लिए आधार तैयार कर रही है.
6.62 करोड़ लोगों ने खोला अकाउंट-
20 जून तक के आंकड़ों के अनुसार, अटल पेंशन स्कीम में कुल 6.62 करोड़ लोगों ने अपना अकाउंट खोला है. साल 2023-24 में 1.22 करोड़ नए खाते (new account) खोले जाएंगे. मामले से जुड़े एक अफसर ने नाम न छापने की शर्त पर बताया,"अटल पेंशन स्कीम को और ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए कुछ प्रस्ताव रखे गए हैं, जिनमें गारंटीकृत राशि बढ़ाना भी शामिल है. इन पर विचार किया जा रहा है."
न्यूनतम राशि बढ़ाने पर विचार-
मौजूदा समय में अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) के तहत हर महीने पांच हजार रुपये मिलते हैं, जिसे डबल करके दस हजार रुपये प्रति महीना करने पर विचार किया जा रहा है. पिछले महीने, पेंशन फंड रेगुलेटर एडं डेवलअमेंट अथॉरिटी (Pension Fund Regulator and Development Authority) के चेयरमैन दीपक मोहंती ने कहा था कि 2023-24 में अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) के तहत नामांकन योजना की शुरू होने के बाद से सबसे ज्यादा हुआ है. बता दें कि इस सामाजिक सुरक्षा योजना को साल 2015 में लॉन्च किया गया था.
वित्तमंत्री ने कही थी ये बात-
गौरतलब है कि इस साल की शुरुआत में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने कहा था कि अटल पेंशन योजना को गारंटीड पेंशन अमाउंट (pension amount) के साथ एक किफायती स्कीम के तौर पर डिज़ाइन किया गया था. उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट में कहा था कि इस योजना ने स्थापना के बाद से 9.1 प्रतिशत रिटर्न दिया और यह अन्य बचत योजनाओं की तुलना में काफी प्रतिस्पर्धी है.
