home page

ATM Transaction Charges: 1 तारीख से ATM से पैसा निकालना हो जाएगा महंगा, अब इतना लगेग चार्ज

ATM Transaction Charges: 1 तारीख से, एटीएम से पैसे निकालने और बैलेंस चेक करने पर आपको अधिक शुल्क देना होगा. एक रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि अब एटीएम चार्जों (ATM Charge) में बढ़ोतरी से उन बैंकों पर असर पड़ेगा, जो एटीएम नेटवर्क (ATM Network) के लिए दूसरों पर निर्भर हैं-

 | 
ATM Transaction Charges: 1 तारीख से ATM से पैसा निकालना हो जाएगा महंगा, अब इतना लगेग चार्ज

HR Breaking News, Digital Desk- (ATM Transaction Charges) 1 मई से, एटीएम से पैसे निकालने और बैलेंस चेक करने पर आपको अधिक शुल्क देना होगा. यह बदलाव आरबीआई ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (National Payments Corporation of India) के प्रस्ताव को मंजूरी देने के बाद किया है. इसके तहत, दूसरे बैंक के एटीएम से नकद निकालना महंगा हो जाएगा, जिससे ग्राहकों पर वित्तीय दबाव बढ़ सकता है.

1 मई 2025 से दूसरे बैंक के एटीएम से एक तय लिमिट के बाद से पैसे निकालने पर आपको जहां 17 रुपए देने होते थे, अब 19 रुपए देने होंगे. बैलेंस चेक (balance check) करने का भी चार्ज 7 रुपए से बढ़ाकर 9 रुपए कर दिया गया है. बैंक अपने ग्राहकों को दूसरे एटीएम में महीने में मेट्रो शहरों में 5 और नॉन मेट्रो में 3 फ्री ट्रांजेक्शन (free transaction) की लिमिट देता है. इसके ऊपर पर ट्रांजेक्शन पर ये बढ़ा हुआ चार्ज आपको देना होगा.

होम बैंक के ATM का इस्तेमाल करें-

एटीएम चार्जों में बढ़ोतरी से उन बैंकों पर असर पड़ेगा, जो एटीएम नेटवर्क (ATM Network) के लिए दूसरों पर निर्भर हैं. ग्राहकों को अब नॉन होम बैंक एटीएम से पैसे निकालने या बैलेंस चेक (balance check) करने पर अधिक शुल्क देना होगा. इससे अधिक एटीएम इस्तेमाल करने वाले उपयोगकर्ताओं को या तो अपने होम बैंक के एटीएम (Atm) का प्रयोग करना चाहिए या डिजिटल पेमेंट (digital payment) विकल्पों का इस्तेमाल करके अतिरिक्त चार्ज से बचना चाहिए.

RBI ने जारी किए निर्देश-

आरबीआई (Reserve Bank Of India) ने बैंकों और व्हाइट-लेबल एटीएम ऑपरेटर्स को आदेश दिया है कि एटीएम में 100 और 200 रुपए के नोटों की उपलब्धता बढ़ाई जाए. 30 सितंबर 2025 तक 75 प्रतिशत एटीएम में कम से कम एक कैसेट में ये नोट रखने होंगे, जबकि 31 मार्च 2026 तक यह संख्या 90 प्रतिशत हो जाएगी. इस कदम से उन लोगों को विशेष लाभ मिलेगा जिन्हें 500 रुपए के नोटों के बजाय छोटे denominations की आवश्यकता होती है, जिससे उन्हें एटीएम से आसानी से 100 या 200 के नोट प्राप्त करने में मदद मिलेगी.