home page

Bank ग्राहकों को बड़ा झटका, खाते में रखना होगा 50 हजार रुपये Minimum Balance, नहीं तो लगेगा जुर्माना

Bank News - अगर आप आईसीआईसीआई बैंक में खाताधारक हैं या नया खाता खोलना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए ज़रूरी है। बैंक ने नए बचत खातों के लिए मिनिमम एवरेज मंथली बैलेंस (MAMB) के नियम बदल दिए हैं। बता दें कि यह नया नियम 1 अगस्त 2025 से लागू है-

 | 
Bank ग्राहकों को बड़ा झटका, खाते में रखना होगा 50 हजार रुपये Minimum Balance, नहीं तो लगेगा जुर्माना

HR Breaking News, Digital Desk- (ICICI Minimum balance) अगर आप आईसीआईसीआई बैंक में खाताधारक हैं या नया खाता खोलना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए ज़रूरी है। बैंक ने अगस्त से नए बचत खातों के लिए मिनिमम एवरेज मंथली बैलेंस (MAMB) के नियम बदल दिए हैं। अब आपको अपने खाते में पहले से ज़्यादा रकम रखनी होगी, वरना जुर्माना भरना पड़ सकता है। यह नया नियम 1 अगस्त 2025 से लागू है।

मिनिमम बैलेंस कितना रखना होगा? (Minimum Balance Hike)-

ICICI बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, अब मेट्रो (Metro) और अर्बन एरिया में मिनिमम एवरेज मंथली बैलेंस (minimum average monthly balance) ₹10,000 से बढ़ाकर ₹50,000 कर दिया गया है।

मेट्रो/अर्बन: ₹50,000 (पहले ₹10,000)

सेमी-अर्बन: ₹25,000 (पहले ₹5,000)

रूरल: ₹10,000 (पहले ₹5,000)

MAB क्या होता है? (What is MAB?)-

MAB (Minimum Average Balance) वह न्यूनतम राशि है जो आपको पूरे महीने अपने बैंक अकाउंट (Bank Account) में रखनी होती है। यदि आपका बैलेंस इससे कम होता है, तो बैंक आपसे पेनल्टी चार्ज लेता है। यह पेनल्टी ₹500 या 6% (जो भी कम हो) तक हो सकती है।

कैश ट्रांजैक्शन के नए चार्ज (ICICI New Cash Transaction Charges)-

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank News) ने कैश ट्रांजैक्शन के नए नियम लागू किए हैं। अब ग्राहक महीने में सिर्फ तीन बार मुफ्त में कैश जमा कर सकते हैं। इसके बाद हर डिपॉजिट पर ₹150 का चार्ज लगेगा। यदि महीने का कुल डिपॉजिट ₹1 लाख से अधिक होता है, तो ₹3.5 प्रति ₹1,000 या ₹150 (जो भी अधिक हो) का शुल्क देना होगा। थर्ड-पार्टी के लिए कैश जमा की लिमिट ₹25,000 प्रति ट्रांजैक्शन है।

कैश निकासी पर नए नियम (ICICI Cash Withdrawal Rules)-

कैश निकासी के नियम भी इसी तरह बदले गए हैं। ग्राहक महीने में केवल तीन बार फ्री कैश विदड्रॉल (Cash Withdrawal) कर सकते हैं। इसके बाद हर अतिरिक्त निकासी पर ₹150 का शुल्क देना होगा। अगर निकासी की कुल राशि ₹1 लाख से ज्यादा हो जाती है, तो ₹3.5 प्रति ₹1,000 या ₹150 (जो भी ज्यादा हो) का चार्ज लगेगा। थर्ड-पार्टी के जरिए निकासी की अधिकतम सीमा ₹25,000 प्रति ट्रांजैक्शन है।

ATM से पैसा निकालने के नए चार्ज (ATM Interchange Costs)-

6 बड़े शहरों मुंबई (Mumbai), दिल्ली (Delhi), चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु और हैदराबाद में अब आप किसी दूसरे बैंक के एटीएम (ATM) से 3 मुफ़्त ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। यह नियम फाइनेंशियल और नॉन-फाइनेंशियल दोनों तरह के ट्रांजेक्शन पर लागू होता है। इन 3 मुफ़्त ट्रांजेक्शन के बाद, आपको हर फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन पर ₹23 और हर नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन (Non-financial transactions) पर ₹8.5 का शुल्क देना होगा।