FD वालों की बैंक ने कर दी मौज, जबरदस्त ब्याज देने की घोषणा
Bank FD Rate - अगर आप भी अपनी एफडी पर तगड़ा ब्याज पाना चाहते है तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल इस बैंक ने एफडी वालों की मौज कर दी है। बैंक से जुड़ी पूरी डिटेल जानने के लिए खबर के साथ अंत तक बने रहे...
HR Breaking News, Digital Desk- यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) ने 2 करोड़ रुपये से कम निवेश राशि वाली फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम्स पर अपनी ब्याज दरों में बदलाव किया है. बैंक के अनुसार 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की मेच्योरिटी वाली एफडी पर बैंक 4.50% से 9% तक ब्याज दर दे रहा है. वहीं, 1001 दिनों की एफडी पर सामान्य नागरिकों को को 9% ब्याज दिया जा रहा है और वरिष्ठ व्यक्तियों को 9.50% तक ब्याज देने की घोषणा की गई है.
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक की नई ब्याज दरें-
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक (Unity Small Finance Bank ) ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर 14 जून 2023 से नई ब्याज दरें लागू की हैं. बैंक के अनुसार 7 से 14 दिनों में मेच्योर होने वाली एफडी पर 4.50% ब्याज दर और 15 से 45 दिनों में मेच्योरिटी वाली एफडी पर 4.75% ब्याज दर दे रहा है. यूनिटी बैंक 46 से 60 दिनों में मेच्योर होने वाली एफडी पर 5.25% ब्याज दर और 61 से 90 दिनों की एफडी पर 5.50% ब्याज दर दे रहा है.
- 91 से 6 महीने के बीच मेच्योर होने वाली एफडी पर अब 5.75% ब्याज मिलेगा.
- 6 महीने और 201 दिनों के बीच मेच्योरिटी वाली एफडी पर 8.75% ब्याज मिलेगा.
- 202-364 दिनों में मेच्योर होने वाली एफडी पर 6.75% ब्याज दर दे रहा है.
- 1 वर्ष से 500 दिनों में मेच्योर होने वाली एफडी पर 7.35% ब्याज दर दी जा रही है.
- 501 दिनों की एफडी पर 8.75% की वार्षिक ब्याज दर दी जा रही है.
- 502 दिनों से 18 महीने की एफडी पर 7.35% की वार्षिक दर से ब्याज मिलेगा.
- 18 महीने से 1000 दिनों में मेच्योर होने वाली एफडी पर 7.40% की दर से ब्याज दे रहा है.
1001 दिनों में ऐसा करने पर 9% की दर से ब्याज दिया जा रहा है.
- 1002 दिनों से 3 साल में मेच्योर होने वाली एफडी पर 7.65% ब्याज दर दी जा रही है.
- 3 साल से 5 साल तक एफडी पर 8.25% ब्याज दिया जा रहा है.
- 5 साल से 10 साल में मेच्योर होने वाली एफिडी पर 7.00% ब्याज दर दी जा रही है.
वरिष्ठ नागरिको के लिए एफडी पर ब्याज दरें-
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) (Unity Bank FD Rates) वरिष्ठ नागरिक ग्राहकों को सामान्य ग्राहकों की तुलना में एफडी निवेश पर 0.50% अधिक ब्याज दर प्रदान करता है. वरिष्ठ नागरिक के लिए 7 दिनों से 10 वर्षों के बीच की अवधि वाली एफडी पर 4.5% से 9.50% तक ब्याज दर दी जा रही है.
एफडी प्रीमेच्योर विड्रॉल पर पेनाल्टी-
फिक्स्ड डिपॉजिटी और रिकरिंग डिपॉजिट की समयपूर्व निकासी के लिए यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) 1.00% का पेनाल्टी लगाता है.