Bank News : एक छोटी सी गलती और बैंक अकाउंट हो जायेगा जीरो, रहें सतर्क
बैंक आपके पैसों को सेफ रखने की हर एक सम्भव कोशिश करता है और यहां आपकी भी ज़िम्मेवारी बन जाती है के आप भी सतर्क रहें जिससे आपकी पूँजी बची रहे नहीं तो एक छोटी सी गलती पल भर में आपका खाता खाली कर सकती है
HR Breaking News, New Delhi :आजकल लगभग सभी लोगों के पास बैंक अकाउंट मौजूद है. बैंक अकाउंट के जरिए पैसों को सुरक्षित रखा जा सकता है और वित्तीय लेनदेन भी आसानी से किए जा सकते हैं. हालांकि बैंकों से जुड़ी कई धोखाधड़ी भी काफी देखने को मिल रही है. ऐसे में बैंक धोखाधड़ी से बचने के लिए कुछ सेफ्टी टिप्स भी अपनानी चाहिए. इन सेफ्टी टिप्स के जरिए आप बैंक धोखाधड़ी से सावधान रह सकते हैं. वहीं सरकार और बैंकों की पहलों के साथ मिलकर आधुनिक तकनीकों ने देश में बैंकिंग सेवाओं को और अधिक सुलभ बना दिया है.
एक रिपोर्ट के अनुसार लगभग 80% भारतीयों के पास अब बचत खाता है. हालांकि पिछले कुछ वर्षों में बैंक धोखाधड़ी के मामले भी कई सामने आए हैं. पहचान की चोरी, फिशिंग, विशिंग, स्किमिंग से लेकर एटीएम में कई तरह की गड़बड़ी तक, अब ऐसे कई तरीके हैं जिनसे ग्राहक को धोखा दिया जा सकता है. यदि आप बैंकिंग सुरक्षा के बारे में चिंतित हैं तो यहां कुछ सुरक्षित बैंकिंग सावधानियां हैं जिनका प्रत्येक ग्राहक को उपयोग करना चाहिए...
SBI News : बैंक ग्राहकों की लगी लॉटरी, बैंक दे रहा पूरे 57,658 रूपए
डेबिट और क्रेडिट कार्ड सुरक्षा
डेबिट और क्रेडिट कार्ड ने हमारे जीवन को बहुत सुविधाजनक बना दिया है. हालांकि, उन्हें सुरक्षित और सुरक्षित रूप से उपयोग करने के लिए कुछ टिप्स भी अपनाने चाहिए. अपने डेबिट और क्रेडिट कार्ड का पिन नियमित रूप से बदलते रहें. खरीदारी के लिए अपना कार्ड स्वाइप करते समय सुनिश्चित करें कि आप इसे अपनी उपस्थिति में स्वाइप करवाएं और दुकान छोड़ने से पहले अपने कार्ड की जांच करें. अपना पिन किसी के साथ साझा न करें और इसे कहीं भी लिखने से बचें, खासकर कार्ड पर. कार्ड खो जाने की सूचना तुरंत दें.
फिशिंग से बचना
बैंक संवेदनशील बैंकिंग जानकारी मांगने के लिए आपको कभी भी ई-मेल या कॉल नहीं भेजेगा. ऐसे ई-मेल में किसी भी लिंक पर क्लिक करने से बचें और फोन पर किसी के साथ अपना बैंक विवरण जैसे कार्ड पिन, बैंकिंग पासवर्ड साझा न करें. इससे फिशिंग से बचा जा सकता है.
बैंक खाते को एक्टिव रखना
अपने बैंक खातों का इस्तेमाल करते रहें. उन्हें निष्क्रिय न होने दें. सालों तक बिना किसी लेनदेन के पड़े रहने से खाते निष्क्रिय हो जाते हैं. ऐसे खाते कई अलग-अलग प्रकार के घोटालों और धोखाधड़ी जैसे मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध लेनदेन के लिए आसान टारगेट होते हैं. ऐसे में अपने अकाउंट से लेनदेन करते रहें या फिर इस्तेमाल में नहीं आ रहे बैंक खाते को बंद करवा दें.
Garud Puran : महिलाओं के शरीर का ये हिस्सा बता देता है उनके दिल का हाल
ध्यान से सही पिन और पासवर्ड चुनें
इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग अब बहुत लोकप्रिय है, खासकर युवा कामकाजी पेशेवरों के बीच. यदि आप नियमित रूप से ऑनलाइन बैंकिंग का उपयोग करते हैं, या निकासी या भुगतान करने के लिए अपने डेबिट/क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं, तो आपको अपने पासवर्ड और पिन से बहुत सावधान रहना चाहिए. ऐसा पासवर्ड/पिन चुनें जिसे क्रैक करना मुश्किल हो और उसे अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर में कभी भी सेव न करें.
ऑनलाइन बैंकिंग सुरक्षा
चाहे वह दूसरे बैंक खाते में पैसा स्थानांतरित करना हो या इंटरनेट बैंकिंग या अपने डेबिट कार्ड के माध्यम से शॉपिंग पोर्टल्स पर भुगतान करना हो, ऑनलाइन बैंकिंग ने हमारे जीवन को आसान बना दिया है. हालांकि साइबर कैफे या किसी अविश्वसनीय नेटवर्क के माध्यम से अपने ऑनलाइन खाते तक पहुंचने से बचें. विशेष रूप से किसी अज्ञात नेटवर्क या किसी अन्य के कंप्यूटर के माध्यम से ऑनलाइन लेनदेन पूरा करने के बाद ब्राउजिंग हिस्ट्री को हमेशा साफ कर दें. अविश्वसनीय पोर्टल्स से खरीदारी न करें.
Petrol price Today : पेट्रोलियम मंत्री का एलान सुन ख़ुशी से उछल पड़ेगे आप
