Bank News : अब ये बैंक इकठ्ठा करेगा tax , RBI ने दी जानकारी
अगर आपका भी इस बैंक में खाता है तो जरूर पढ़ लें ये खबर क्योंकि RBI द्वारा दी जानकरी के मुताबिक अब ये बैंक टैक्स इकट्ठा करेगा जिससे टैक्स देने वालों को और भी आसानी हो जाएगी
HR Breaking News, New Delhi : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से समय-समय पर अहम कदम उठाए जाते रहे हैं. अब आरबीआई की ओर से एक और कदम उठाया गया है. इस कदम के तहत प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष टैक्स कलेक्ट करने के लिए एक बैंक को चुना गया है. ऐसे में बैंक से जुड़े लोगों के लिए ये खबर अहम साबित हो सकती है.
आरबीआई
दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने निजी क्षेत्र के कर्नाटक बैंक को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) और केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) की ओर से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कर एकत्र करने के लिए अधिकृत किया है. इसकी जानकारी खुद कर्नाटक बैंक की ओर से दी गई है. साथ ही शेयर बाजार को भी इसकी जानकारी पहुंचाई गई है.
Relationship : इस काम के लिए महिला को त्याग देनी चाहिए शर्म
कर्नाटक बैंक
कर्नाटक बैंक ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि यह कदम वित्त मंत्रालय के तहत लेखा महानियंत्रक (सीजीए) की सिफारिश पर किया गया है. इसमें कहा गया है कि बैंक के ग्राहक सीबीआईसी के भारतीय सीमा शुल्क इलेक्ट्रॉनिक गेटवे ‘आइसगेट’ पोर्टल पर कर्नाटक बैंक का चयन कर अपने सीमा शुल्क का पहले ही ऑनलाइन भुगतान कर रहे हैं.
आइसगेट पोर्टल
इसके साथ ही और भी गई जानकारी बैंक की ओर से मुहैया करवाई गई है. सूचना में कहा गया है कि सीबीआईसी का आइसगेट पोर्टल व्यापार, कार्गो कंपनियों और अन्य व्यापारिक भागीदारों को इलेक्ट्रॉनिक रूप से ई-फाइलिंग सेवाएं प्रदान करता है.