home page

बैंकों ने घटा दी FD की ब्याज दरें, अब इन सरकारी स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स में मिल रहा बंपर ब्याज

Bank FD - भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI)  ने लगातार दूसरी बार रेपो रेट में 25 आधार अंकों की कटौती की है, जिसके बाद कई बैंकों ने अपनी ब्याज दरों में कमी की है, जिसका सीधा असर एफडी (FD) पर मिलने वाले ब्याज पर पड़ रहा है. हालांकि, अभी भी  इन सरकारी स्कीम्स में बंपर ब्याज मिल रहा है-

 | 
बैंकों ने घटा दी FD की ब्याज दरें, अब इन सरकारी स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स में मिल रहा बंपर ब्याज

HR Breaking News, Digital Desk- हाल ही में, भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने लगातार दूसरी बार रेपो रेट में 25 आधार अंकों की कटौती की है, जिससे यह 6% पर आ गया है. इस फैसले के बाद कई बैंकों ने अपनी ब्याज दरों में कमी की है, जिसका सीधा असर फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाले ब्याज पर पड़ रहा है. हालांकि, निवेशकों के लिए अभी भी कुछ राहत की बात है, क्योंकि कई छोटी बचत योजनाओं में अभी भी 8.2% तक की ब्याज दरें उपलब्ध हैं. 

ज्यादातर छोटी बचत योजनाएं सालाना 7-8% के बीच अच्छा रिटर्न देती हैं, जो कि फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) के आम तौर पर 6-7% सालाना रिटर्न से अधिक है. उदाहरण के लिए, एसबीआई (SBI) 1 साल की एफडी पर 6.7% ब्याज देता है, जबकि अन्य बैंक जैसे यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) (6.75%), बैंक ऑफ बड़ौदा (6.85%), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) (6.6%), और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) (6.7%) भी इसी सीमा के आसपास ब्याज दरें प्रदान करते हैं.

वहीं, वरिष्ठ नागरिकों (senior citizen) को इन डिपॉजिट्स पर एडिशनल 0.50 फीसदी ब्याज मिलते हैं. देश में चल रही स्मॉल सेविंग्स स्कीम में 6.7 से लेकर 8.2 फीसदी तक ब्याज मिलता है. सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) और सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) में निवेशकों को 8.2 फीसदी ब्याज मिलता है.

सुकन्या समृद्धि अकाउंट स्कीम-
सुकन्या समृद्धि अकाउंट स्कीम पर ब्याज दर 8.2 फीसदी है. सरकार ने जनवरी 2025 में इस ब्याज दर को 8 प्रतिशत से इजाफा कर 8.2 प्रतिशत किया था. इस खाते पर ब्याज सालाना कंपाउंड होता है. (Sukanya Samriddhi Account Scheme)

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS)-
सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम पर तिमाही आधार पर 8.2 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है. यह ब्याज दर अप्रैल 2023 में 8 प्रतिशत से बढ़ाकर 8.2 फीसदी की गई थी और अब तक लागू है. इस स्कीम में मिनिमम डिपॉजिट (minimum deposit) 1000 रुपये से शुरू होता है और निवेशक 30 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं. (senior citizen saving schemes)