home page

LPG गैस उपभोक्ताओं के लिए बड़ा अपडेट, इन लोगों की बंद हो जाएगी सब्सिडी

LPG - हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि रसोई गैस की सब्सिडी प्राप्त करने के लिए अब सभी गैस उपभोक्ताओं को ई-केवाईसी कराना होगा। ई-केवाईसी नहीं करने वाले उपभोक्ताओं को सब्सिडी मिलनी बंद हो सकती है। इस अपडेट से जुड़ी पूरी डिटेल जानने के लिए खबर के साथ अंत तक बने रहे...

 | 
LPG गैस उपभोक्ताओं के लिए बड़ा अपडेट, इन लोगों की बंद हो जाएगी सब्सिडी

HR Breaking News, Digital Desk- रसोई गैस की सब्सिडी प्राप्त करने के लिए अब सभी गैस उपभोक्ताओं को ई-केवाईसी कराना होगा। ई-केवाईसी नहीं करने वाले उपभोक्ताओं को सब्सिडी मिलनी बंद हो सकती है। इसके लिए सभी गैस एजेंसियों को निर्देश दिया गया है। साथ ही कहा गया है कि अपने सभी उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी कराएं।

सोमवार को शहर स्थित भारत गैस विक्रेता मेसर्स मेजर योगेंद्र ने गैस एजेंसी में ई-केवाईसी करते हुए बताया कि 25 नवंबर से सभी उपभोक्ताओं का बायोमैट्रिक के माध्यम से ई-केवाईसी का कार्य शुरू कर दिया है। ई-केवाईसी का कार्य 15 दिसंबर तक चलेगा। इस कार्य में आधा दर्जन से अधिक कर्मी को लगाया है, ताकि जल्द से जल्द सभी घरेलू गैस उपभोक्ताओं का बायोमैट्रिक प्रणाली से ई-केवाईसी पूरा किया जा सके।

बायोमैट्रिक के माध्यम से होगी ई-केवाईसी-

गैस एजेंसी के संचालक संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि सभी घरेलू गैस उपभोक्ता जो सब्सिडी प्राप्त कर रहे हैं, उनको गैस एजेंसी पर अपने आधार कार्ड की फोटो कॉपी के साथ आकर बायोमैट्रिक के माध्यम से अपना ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है।

उन्होंने बताया कि ई-केवाईसी नहीं कराने वाले गैस उपभोक्ताओं को सब्सिडी से वंचित होना पड़ेगा। इसको लेकर सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक बायोमैट्रीक का कार्य किया जा रहा है। फिलहाल, एजेंसी में ही केवाईसी किया जा रहा है। बाद में सब-एजेंसी में भी यह कार्य जल्द शुरू होगा।