business idea: सिर्फ एक एकड़ की खेती बना देगी करोड़पति, इस पेड़ की पत्तियां, लकड़ी, बीज में करोड़ों का मुनाफा
HR Breaking News (ब्यूरो) : हालांकि महोगनी की खेती करने वाले किसानों को धैर्य की जरूरत है.इस पेड़ से मुनाफा कमाने के लिए 12 सालों तक इंतजार करना होगा. इसके बीज खाल, लकड़ी और पत्तियां तक बाजार में अच्छी कीमतों पर बिकती हैं. साथ ही इसकी लकड़ियों को पानी से भी नुकसान नहीं पहुंचता है.
उपजाऊ मिट्टी, अच्छी जल निकासी और सामान्य पीएच वाली भूमि पर ही इस पेड़ की खेती की जा सकती है. ऊंचे स्थानों पर इसकी खेती से किसानों को नुकसान सहना पड़ सकता है. हवा का बहाव तेज होने की वजह से यह पेड़ ऐसी जगहों पर जीवित नहीं रह पाता है.
Small business idea: 20 हजार रुपये लगाकर शुरू करें ये छोटा बिजनेस, हर महीने होगी 4 लाख कमाई
किस काम में उपयोग आती है इसकी लकड़ी
महोगनी की लकड़ियों का उपयोग जहाज, गहने, फर्नीचर, प्लाईवुड, सजावट और मूर्तियां बनाने में किया जाता है. पत्तियों और बीजों के तेल का इस्तेमाल मच्छर भगाने वाले प्रोडक्ट्स और कीटनाशक बनाने में किया जाता है. इसका इस्तेमाल साबुन, पेंट, वार्निश और कई तरह की दवाइयां दवाइयां बनाने में भी किया जाता है.
महोगनी खेती से कमाई
12 साल में कटाई के लिए तैयार होने वाले इस पेड़ के बीज बाजार में 1 हजार रुपये प्रति किलो बिकते हैं. तकरीबन 2000 से 2200 रुपये प्रति क्यूबिक फीट थोक में लकड़ियां बिकती हैं. पत्तियों और छाल में औषधीय गुण होते हैं.
Small business idea: 20 हजार रुपये लगाकर शुरू करें ये छोटा बिजनेस, हर महीने होगी 4 लाख कमाई
कई बीमारियों के खिलाफ इसका सेवन फायदेमंद है. ऐसे में ये भी महंगी कीमतों में बाजार में बिकती हैं. एक अनुमान के मुताबिक एक एकड़ में महोगनी की खेती से किसान आराम से 70 लाख से एक करोड़ तक का मुनाफा कमा सकता है.
