Business Idea : अब छोड़िये नौकरी की चिंता, इस बिजनेस से कमा सकते हैं लाखों, 80 प्रतिशत पैसा देगी सरकार

HR Breaking News : (New Business Idea) हर रोज बढ़ती महंगाई के चलते नौकरी के पैसों से खर्च चलाना बेहद मुश्किल हो गया है। ऐसे में अगर आप भी नौकरी से परेशान है और खुद का कोई बिजनेस शुरू करने का प्लान कर रहे है तो आज की यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।
आज हम आपको वो बिजनेस आइडिया बताने जा रहे है जिसमें खुद सरकार (Mudra Scheme) भी आपकी मदद करेगी। हम बात कर बेकरी बिजनेस के बारे में जिसकी आजकल काफी डिमांड़ है। अगर आप कोई प्रोफेशन कोर्स करके ये बिजनेस शुरू करते हैं तो आप और भी बढ़िया कमाई कर सकते हैं। आइए आज जान लेते है कि इस बिजनेस को शुरू करने में कितना आएगा खर्च और कितनी हो सकती है कमाई।
इस बिजनेस के लिए कर सकते है प्रोफेशन कोर्स
बेकरी बिजनेस को करने के लिए आपके पास प्रोफेशन डिग्री (Profession Degree for Bakery Business) होनी चाहिए। बेकरी में आपको उसको लुक्स से लेकर टेम्प्रेचर तक सबकुछ पता होना चाहिए तब ही आप ये बिजनेस कर सकते हैं। इस कोर्स को आप किसी भी कॉलेज से कर सकते हैं।
तैयार करना होगा बिजनेस प्लान
इसके अलावा आपको ये बिजनेस शुरू करने से पहले एक बिजनेस प्लान (business plan) बनाना होगा। आपको तय करना होगा कि आप कौन-कौन से प्रोडक्ट सेल करेंगे। जैसे, केक, पेस्ट्री, ब्रेड, ड्राई केक वगैरह किस तरह के प्रोडक्ट्स। इसके अलावा आप ऑनलाइन बेकरी चलाएंगे या फिर ऑफलाइन।
इस बिजनेस में सरकार भी करेगी मदद
अगर आप बेकरी इंडस्ट्री (Bakery Industry) में खोलना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार भी आपकी मदद करेगी। मुद्रा स्कीम के तहत बिजनेस (Business under Mudra Scheme) शुरू करने के लिए आपको सिर्फ 1 लाख रुपये निवेश करना होगा। कुल खर्च का 80 फीसदी तक फंड की मदद सरकार से मिल जाएगी। इसके लिए सरकार ने खुद प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की है। सरकार ने जो बिजनेस की स्ट्रक्चरिंग की है, उस हिसाब से आपको सभी खर्च काटने के बाद हर महीने 30 हजार रुपये से ज्यादा मुनाफा हो सकता है।
इतना आएगा खर्च
प्रोजेक्ट लगाने में कुल खर्च: 5.36 लाख रुपए -इसमें आपको खुद के पास से सिर्फ 1 लाख रुपये लगाना होगा। मुद्रा स्कीम के तहत आपका सेलेक्शन होता है तो बैंक से टर्म लोन 2.87 लाख रुपये और वर्किंग कैपिटल लोन 1.49 लाख रुपये मिल जाएगा। प्रोजेक्ट के तहत आपके पास 500 वर्गफुट तक का खुद का स्पेस होना चाहिए। अगर नहीं है तो इसे रेंट पर लेकर प्रोजेक्ट फाइल के साथ दिखाना होगा।
इतना होगा मुनाफा
सरकार ने जो प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की है, उस लिहाज से 5.36 लाख रुपए में कुल सालाना उत्पादन और उसकी बिक्री का अनुमान कुछ इस तरह से लगाया गया है।
4.26 लाख रुपये: पूरे साल के लिए कास्ट ऑफ प्रोडक्शन
20.38 लाख रुपये: पूरे साल में इतना प्रोडक्ट बन जाएगा कि उसे बेचने पर 20.38 लाख रुपए मिल जाएंगे। बता दें कि इसमें बेकरी प्रोडक्ट की बिक्री कीमत मार्केट में मिलने वाले दूसरे आइटम्स के रेट के आधार पर कुछ कम करके तय किए गए हैं।
6.12 लाख रुपये: ग्रॉस ऑपरेटिंग प्रॉफिट
70 हजार: एडमिनिस्ट्रेशन और सेल्स पर खर्च
60 हजार: बैंक के लोन का ब्याज
60 हजार: अन्य खर्च
नेट प्रॉफिट: 4.2 लाख रुपए सालाना
मुद्रा स्कीम में करें अप्लाई
इसके लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Prime Minister's Mudra Scheme) के तहत आप किसी भी बैंक में अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा, जिसमें ये डिटेल देनी होगी...नाम, पता, बिजनेस एड्रेस, एजुकेशन, मौजूदा इनकम और कितना लोन चाहिए। इसमें किसी तरह की प्रोसेसिंग फीस या गारंटी फीस भी नहीं देनी होती। लोन का अमाउंट (Loan amount) 5साल में लौटा सकते हैं