home page

Business Idea: आ गया इस बिजनेस से कमाई का समय, 4 लाख से करें शुरू हर महीने होगी 50 हजार की कमाई

भारत में बोतल बंद पानी बिजनेस हर साल तेजी से बढ़ रहा है. ब्रांडेड कंपनियों के साथ देशी कंपनियां भी इस कंपीटिशन में शामिल हैं. अगर आप यह बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो बहुत कम निवेश पर आपको बंपर कमाई हो सकती है. आइए जानते है इसके बारे में पूरी जानकारी।
 
 | 

HR Breaking News (ब्यूरो) : देश में स्वच्छ पानी की मांग लगातार तेजी से बढ़ रही है. ऐसे हालात में बोतल बंद पानी का बिजनेस हर साल तेजी से बढ़ रहा है. भारत में बोतल बंद पानी के बिजनेस में सालाना 20 फीसदी की दर से बढ़ोतरी जारी है.

1 लीटर वाली पानी की बोतल का बाजार में 75 फीसदी हिस्सेदारी है. आप भी इस बिजनेस के जरिए बेहद कम निवेश के साथ बंपर कमाई कर सकते हैं. RO या मिनरल वाटर बिजनेस में एक तरफ जहां ब्रांडेड कंपनियां दौड़ रही हैं, वहीं देशी कंपनियां भी इस कंपीटिशन में शामिल हो गई हैं.

Top Business Ideas: खेती के साथ ही करें इन 10 बिजनेस में से कोई एक, कमाई हो जाएगी ट्रिपल


बाजार में इस समय 1 रुपए के पाउच से लेकर 20 लीटर की केन तक मुहैया कराई जा रहीं हैं. वहीं, घरों या संस्थानों में इस्तेमाल के लिए इससे बड़ी केन की मांग होती है. स्थिति यह है कि मेट्रो सिटी से लेकर सुदूर देहात तक इनकी डिमांड है. सवाल उठता है कि आप इस बिजनेस को कैसे शुरू करेंगे? तो आइए, आपको यह बिजनेस शुरू करने का फार्मूला बताते हैं.


अगर आप मिनरल वाटर का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको वाटर प्लांट लगाना होगा. इसके लिए उपयुक्त जगह का चयन करना होगा. इसके बाद प्रशासन से लाइसेंस और आईएसआई नंबर लेना होगा.

Top Business Ideas: खेती के साथ ही करें इन 10 बिजनेस में से कोई एक, कमाई हो जाएगी ट्रिपल

कंपनी बनाने के लिए कंपनी एक्ट के तहत अपने बिजनेस का रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. सरकार से आपको कंपनी का पैन नंबर और जीएसटी नंबर मिलेगा, जो हर जगह काम आएगा. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आप बैंक से लोन ले सकते हैं.


अधिक जगह की जरूरत नहीं


पानी के इस बिजनेस के लिए बहुत अधिक जगह की जरूरत नहीं है. बोरिंग, आरओ, चिलर मशीन और कैन आदि रखने के लिए 1000 से 1500 स्क्वायर फीट की जगह पर्याप्त है. उस जगह के चुनाव को प्राथमिकता दें, जो शहर से पास ही हो. वैसे, आजकल कई कंपनियां कमर्शियल आरओ प्लांट बना रहीं हैं, जिसकी कीमत 50 हजार रुपये से 2 लाख रुपये तक हो सकती है. साथ ही, 20 लीटर की कम से कम 100 केन खरीदनी होगी. इन पर कुल खर्च 4-5 लाख रुपये होंगे.

Top Business Ideas: खेती के साथ ही करें इन 10 बिजनेस में से कोई एक, कमाई हो जाएगी ट्रिपल


कितनी कमाई?


अगर आप 1000 लीटर प्रति घंटा प्रोडक्शन वाला प्लांट लगाते हैं, तो हर महीने 30 हजार से 50 हजार रुपये कमा सकते हैं. पानी की गुणवत्ता और डिलीवरी बेहतर करके आप मोटी कमाई कर सकते हैं. जैसे-जैसे कस्टमर्स बढ़ेंगे, वैसे-वैसे आपकी कमाई बढ़ती जाएगी.