Business Idea: ये रंगीन बिजनेस आपको कर देगा मालामाल, 8 रूपये में बिकती है 3 रूपये की चीज
HR Breaking News (ब्यूरो) : आपका इरादा भी अगर कम लागत में कोई मुनाफे वाला बिजनेस (Business) करने का है तो आपको फूलों का कारोबार (Flower Business) करना चाहिए. मंदिरों में पूजा और सजावट के साथ-साथ शादियों में तो तो फूलों की डिमांड होती ही है, अब तो अन्य आयोजनों में फूलों से सजावट का क्रेज बढ़ता जा रहा है. हर साल सावन के महीने से लेकर दिसंबर तक तो फूलों की जबरदस्त मांग रहती है. कारण यह है कि इस दौरान कई त्योहार आते हैं और फिर शादियों के सीजन भी होता है.
फूलों का बिजनेस बहुत कम पैसे और जगह में शुरू हो जाता है और फूलों की मांग भी पूरे साल रहती है. इससे आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. साथ ही फूलों का बिजनेस शुरू करने के लिए कोई लंबे-चौड़े अनुभव की भी जरूरत नहीं पड़ती. इसे कोई भी सामान्य व्यक्ति शुरू कर सकता है.
कितना करना होगा निवेश?
फूल बेचने का बिजनेस (Flower Business) आप लगभग एक लाख रुपये में शुरू कर सकते हैं. ऐसा इसलिए है, क्योंकि इसके लिए आपको ज्यादा महंगे उपकरणों की आवश्यकता नहीं होती है. इस काम के लिए 1,000-1,500 वर्ग फुट जगह की जरूरत पड़ेगी.
फूलों को रखने के लिए डीप फ्रीजर, फूलों को काटने, बांधने और गुलदस्ता आदि बनाने के लिए भी कुछ उपकरणों को खरीदना होगा. फूल आपको डिमांड के हिसाब से ताजे ही लाने होंगे. अगर आप सीधे किसान से फूल लाएंगे तो आपका खर्च कम होगा. मंडी से फूल महंगे आएंगे.
सही जगह का चुनाव
फूल का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको जगह का चुनाव करते समय सावधानी बरतनी होगी. अगर आपकी शॉप मंदिर, कार डेकोरेशन करने वाली मार्केट या ऐसी जगह के नजदीक होगी, जहां ऑफिस ज्यादा हों, तो आपकी बिक्री ज्यादा होने की संभावना बढ़ जाएगी. किस फूल की डिमांड कब ज्यादा रहती है, इस बात को आपको ध्यान रखना होगा.
ऐसे करें बिक्री
मंदिर, कार डेकोरेशन, शादी जैसे फंक्शन में साज-सज्जा में अब फूलों का उपयोग ज्यादा हो रहा है. ऐसे में आप मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं, मैरिज प्लानर्स और कार डेकोरेशन करने वालों को फूल बेच सकते हैं. फूलों की ज्यादा और एक साथ बिक्री के लिए आपको ऐसे लोगों के संपर्क साधना होगा, जो विवाह या अन्य ऐसे ही आयोजनों का प्रबंधन करते हैं. अगर ये आपके ग्राहक बन गए तो आप ब्लक में बहुत सारे फूल बेच पाएंगे, जिससे आपको अच्छी कमाई होगी.
कितनी होगी कमाई
आमतौर पर जिस भाव में फूल खरीदे जाते हैं उससे लगभग दोगुने से ज्यादा भाव में ये बाजार में बिक जाते हैं. अगर कोई फूल 3 रुपये का खरीदा गया है तो उसे बाजार में 7-8 रुपये में आसानी से बिक जाएगा. कुछ महंगे फूलों में कमाई और भी ज्यादा होती है.
फूलों के बिजनेस से कमाई इस बात पर निर्भर करती है बिक्री कितनी है. जितनी ज्यादा बिक्री होगी, आपकी कमाई भी उतनी ही ज्यादा होगी. लेकिन, एक मोटे अनुमान के अनुसार, फूलों के बिजनेस से महीने में आप 50 हजार रुपये आसानी से कमा सकते हैं.