home page

Delhi-NCR में घर खरीदना हो गया महंगा, इस शहर में बढ़े प्रोपर्टी के सबसे ज्यादा रेट

Delhi-NCR - अगर आप दिल्ली-एनसीआर में घर खरीदने की प्लानिंग कर रहे है तो इस खबर को एक बार जरूर पढ़ लें. दरअसल आपको बता दें कि यहां 2021 से 2024 के बीच संपत्ति की कीमतों में जबरदस्त उछाल आया है. इन शहरों में प्रॉपर्टी के दामों में 128% तक की बढ़ोतरी हुई है-

 | 
Delhi-NCR में घर खरीदना हो गया महंगा, इस शहर में बढ़े प्रोपर्टी के सबसे ज्यादा रेट

HR Breaking News, Digital Desk- (Delhi-NCR) ग्रेटर नोएडा, नोएडा और गुरुग्राम में 2021 से 2024 के बीच संपत्ति की कीमतों में जबरदस्त उछाल आया है. इन शहरों में प्रॉपर्टी के दामों में 128% तक की बढ़ोतरी हुई है, जो भारत में सबसे ज्यादा है. खासकर, नोएडा के सेक्टर-150 में 128% की बढ़ोतरी देखी गई, जबकि गुरुग्राम (gurugram) के सोहना रोड पर कीमतें 59 प्रतिशत तक बढ़ीं. इस उछाल ने इन शहरों को संपत्ति निवेश के लिए एक आकर्षक विकल्प बना दिया है, जिससे हर कोई यहां निवेश करना चाहता है.

अगर दिल्ली के सबसे महंगे इलाकों की बात करें, तो पृथ्वीराज रोड (Prithviraj Road) सबसे ऊपर आता है. यहां प्रॉपर्टी की कीमतें 3 लाख रुपये प्रति वर्ग फुट तक पहुंच चुकी हैं, जिससे यह देश का सबसे महंगा इलाका बन गया है. पृथ्वीराज रोड पर एक घर की कीमत 100 से 150 करोड़ रुपये के बीच होती है. यह इलाका लुटियंस बंगलो जोन का हिस्सा है, जहां कई राजनेता और अमीर लोग रहते हैं.

दिल्ली में खान मार्केट (khan Market) के पास लोधी गार्डन का इलाका भी बहुत महंगा है. यहां कई बड़े राजनेता और बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी रहते हैं. यहां 1 से 4 बीएचके फ्लैट खरीदने के लिए 5 से 35 करोड़ रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं.

मॉडल टाउन (Model Town) की रियल एस्टेट मार्केट भी दिल्ली के सबसे महंगे इलाकों में से एक है. यहां डीएलएफ ग्रुप ने कई बेहतरीन सोसाइटीज बनाई हैं. यहां प्रॉपर्टी की कीमतें 20 से 25 हजार रुपये प्रति वर्गफुट तक पहुंच चुकी है.

दिल्ली के सबसे महंगे इलाकों में डिफेंस कॉलोनी (Defence colony) भी शामिल है. यहां प्रॉपर्टी के रेट 99,000 रुपये प्रति वर्गफुट तक पहुंच चुके हैं. इस इलाके में 3 से 4 बीएचके फ्लैट की कीमत 7 से 10 करोड़ रुपये के बीच होती है.

न्‍यू फ्रेंड्स कॉलोनी (New Friends Colony) भी दिल्ली के महंगे इलाकों में गिनी जाती है. यहां चौड़ी सड़कें, हरियाली और खूबसूरत पार्क हैं. इस इलाके में लग्‍जरी प्रॉपर्टीज (Luxuary Properties) बनाई गई हैं, जिनकी कीमत 33,000 रुपये प्रति वर्गफुट तक है. यहां आपको अपार्टमेंट, मकान और बंगले मिल जाएंगे.

दक्षिणी दिल्ली का हौज खास (Hauz Khas) इलाका भी महंगे इलाकों में आता है. यहां प्रॉपर्टी के रेट करीब 60,000 रुपये प्रति वर्गफुट तक हैं. यहां शानदार अपार्टमेंट्स और खूबसूरत बंगले मिलते हैं.

दिल्ली का निजामुद्दीन वेस्ट इलाका (Nizamuddin West area) भी काफी महंगा है. यहां जमीन की कीमत 7,000 रुपये प्रति वर्गफुट से शुरू होकर 47,000 रुपये प्रति वर्गफुट तक जाती है.