CIBIL Score : बार बार लोन के लिए आवेदन करने पर सिबिल स्कोर पर पड़ेगा ये असर, जान ले नियम
CIBIL Score Update : जब भी आप बैंक से लोन लेने के लिए जाते हैं तो बैंक द्वारा सबसे पहले आपका सिबिल स्कोर ही देखा जाता है। ऐसे में अगर आप बार बार लोन के लिए आवेदन (Loan application) करते हैं तो इसकी वजह से आपके सिबिल स्कोर पर ये प्रभाव पड़ने वाला है। इसके बारे में हर लोन आवेदक को जानकारी होनी काफी ज्यादा जरूरी है। आइए जानते हैं इससे जुड़े नियमों के बारे में पूरी जानकारी।
HR Breaking News - (CIBIL Score Latest Update)। आज के सयम में बढ़ रही महंगाई की वजह से लोगों को आपनी रोजना की जरूरती को पूरा करने के लिए लोन का सहारा लेना पड़ जाता है। ऐसे में कई बार देखा जाता है कि लोग कई बैंकों में लोन के लिए आवेदन करते हैं,
इसके बाद जहां से उन्हें सबसे कम ब्याज दर (Loan on low intrest rate) पर लोन मिलता है वहां पर आवेदन करते हैं। ऐसे में क्या आप ये जानते हैं कि अगर आप बार बार लोन के लिए आवेदन करते हैं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। खबर में जानिये इस बारे में डिटेल।
कम हो सकती है लोन मिलने की पॉसिबिलिटी-
अगर आप कम समय में एक से अधिक बार लोन को ले लेते हैं तो बार- बार लोन या क्रेडिट कार्ड से जुड़ी पूछताछ करने से इसका नेगेटिव प्रभाव सीधे तौर पर आपके क्रेडिट स्कोर (Credit Score Update) पर देखने को मिल जाता है।
एक्सपर्ट्स ने इसको लेकर आगाह करते है हुए बताया कि बार-बार लोन के संबंध से जुड़ी पूछताछ होने से क्रेडिट स्कोर भी प्रभावित होने से कई मामलों में लोन अप्रूवल (Loan Approval latest update) होने की पॉसिबिलिटी कम होती दिख जाती है।
जानिये कैसे आती है सिबिल स्कोर में गिरावट-
क्रेडिट स्कोर में गिरावट को लेकर फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स ने जानकारी देते हुए बताया कि लेंडर्स (Loan Lender latest update) के जरिए जब पूछताछ शुरू की जाती है तब थोड़े समय में कई हार्ड इंक्वायरी होने से लेंडर्स के लिए मुश्किलें बढ़ सकती है। इस इंक्वायरी से ये पता चलता है कि व्यक्ति क्रेडिट (Credit card update) पर ज्यादा निर्भर है या किसी वित्तीय परेशानी से जूझ रहा है।
इस तरीके से बच सकते हैं क्रडिट स्कोर के प्रभाव से-
ऐसे में अब ये सवाल आता है कि क्रेडिट कार्ड स्कोर (Credit score news) के इम्पैक्ट से कैसे बचा जा सकता है। इस इम्पैक्ट से बचने के लिए किसी को भी ना सिर्फ क्रेडिट कार्ड के लिए एप्लीकेशन करने से बल्कि कम समय में कई लोन के लिए भी आवेदन करने से भी बचना चाहिए।
सॉफ्ट इंक्वायरी (Soft Inquiry) करके भी आप अपने क्रेडिट स्कोर की जांच कर सकते हैं। इस सॉफ्ट इंक्वायरी के लिए आप लेंडर्स से कांटेक्ट ना करके डायरेक्ट किसी भरोसेमंद प्लेटफॉर्म का यूज करके जांचने का प्रयास कर सकते हैं।
