home page

पुराना क्रेडिट कार्ड बंद होने से खराब होता है CIBIL Score, जान लें नियम

CIBIL Score :सिबिल स्कोर का आज के दौर में एक विशेष महत्तव है। हर इंसान चाहता है कि उसका सिबिल स्कोर अच्छा रहे। इसके पीछे वजह है लोगों की अपनी बेसिक नीड पूरी करने और लग्जरी लाइफस्टाइल जीने की चाह, सिबिल स्कोर लोन के लिए जरूरी है।
 | 
पुराना क्रेडिट कार्ड बंद होने से खराब होता है CIBIL Score, जान लें नियम

HR Breaking News (CIBIL Score) आज के समय में लोग की आशाएं ज्यादा हैं, जिन्हें पूरा करने के लिए उन्हें लोन लेनी की कई बार आवश्यकता पड़ जाती है।  ऐसे में अगर सिबिल स्कोर अच्छा नहीं है तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए अब आप जाने की अपना सिबिल स्कोर (CIBIL Score) कैसे अच्छा बना सकते हैं और कौन से कारण हैं जो आपके सिबिल स्कोर के स्तर को कम कर देते हैं। 

 

 

सिबिल स्कोर के लिए कितना जरुरी है क्रेडिट कार्ड
 

सिबिल स्कोर (CIBIL Score) लोन लेने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा है तो संभावना है कि आपको आसानी से लोन मिल सकता है। इसके अलावा गर आपका क्रेडिट कार्ड सही है तो आपको आर्थिक लेनेदेन सरल रहेगा और इसके साथ ही क्रेडिट कार्ड आपके CIBIL स्कोर पर भी असर डालता है।

यह तो आप को पता चल ही गया है कि अगर आपका क्रेडिट कार्ड से चल रहा है तो निसंदेह अपका सिबिल स्कोर (CIBIL Score) भी अच्छा ही रहेगा। वहीं, अब सवाल यह है कि अगर आपका पांच साल पुराना क्रेडिट कार्ड किसी कारणवश बंद कराने की सोचते हैं,  तो क्या इससे आपका सिबिल स्कोर खराब हो सकता है। इस बारे में पूरी जानकारी जुटाने के लिए पढ़े हमारी ये विशेष खबर और जाने सिबिल स्कोर व क्रेडिट कार्ड से जुड़े अपने हर सवाल का जवाब।

वर्तमान दौर में क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल का कुछ ज्यादा ही प्रचलन है। फाइनेंस से जुड़े ज्यादातर लोग अपना काम करने के लिए क्रेडिट कार्ड (Credit Score) का ही प्रयोग करते हैं। इसी के साथ आप अगन समझदारी व बुद्धिमता के साथ क्रेडिट कार्ड को इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपकी समय पर मदद भी होगी और आपका सिबिल स्कोर भी बेहतरीन बना रहेगा। 

लापरवाही कर सकती है सिबिल स्कोर खराब


वहीं, आप अगर आप समय पर अपने क्रेडिट कार्ड का बिल जमा नहीं कराते हैं, तो अब सावधान हो जाएं। बिल पे करने में बरती जाने वाली आपकी यह लापरवाही आपके सिबिल स्कोर (CIBIL Score) को खराब कर सकती है। इसके अलावा कई बार देखने को मिलता है कि कुछ इंसान अपना पुराना क्रेडिट कार्ड कई कारणों के चलते बंद करना चाहते हैं। 

लेकिन यह कदम उठाने से पहले उन्हें यह डर सताता रहता है कि ऐसा करने से कहीं उनके क्रेडिट सिबिल स्कोर (CIBIL Score) पर तो कोई असर नहीं पड़ेगा। अगर आपके मन में यह सवाल आ रहा है, तो इसके बारे में जाने पुरी डिटेल। साथ ही जाने की ऐसी स्थिति में क्या करना चाहिए।  


Cibil Score पर क्रेडिट कार्ड बंद कराने का प्रभाव


अगर किसी क्रेडिट कार्ड को बंद कराया जाता है तो उसकी क्रेडिट हिस्ट्री की अवधि कम हो जाती है। जितनी सकारात्मक आपकी क्रेडिट हिस्ट्री  उतना ही सही आपका CIBIL स्कोर रहेगा। इसके साथ ही अगर आपका पुराना कार्ड 5 साल या उससे अधिक समय तक एक्टिव था, तो उसे बंद करने से आपकी औसत क्रेडिट हिस्ट्री में कमी आ सकती है, इससे आपके सिबिल स्कोर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। 

इसके अलावा, क्रेडिट कार्ड बंद कराने से (CUR) क्रेडिट यूटिलाइजेशन अनुपात मतलब की क्रेडिट का इस्तेमाल करने का अनुपात आपका बढ़ सकता है। 

इसे समझने के लिए मान लिजीए की आपके पास  2 लाख रुपये की क्रेडिट सीमा थी। आपने इस लिमिट वाला अपना कार्ड बंद कर दिया, इससे आपकी मौजूदा क्रेडिट सीमा (CIBIL Score) कम होकर 1 लाख रुपये तक ही रह गई, तो आपका क्रेडिट कार्ड का  अनुपात बढ़ जाएगा, इसका प्रभाव आपके सिबिल स्कोर पर नकारात्मक रुप से पड़ता है। 


जाने क्रेडिट कार्ड बंद कराने का तरीका


क्रेडिट कार्ड बंद कराने से पहले जान लें कुछ जरूरी बातें जो आपके लिए फायदेमंद हो सकती हैं और आपको इकॉनोमिक क्राइसेस से बचा सकती हैं। यदि आपका किसी भी प्रकार का वार्षिक शुल्क नहीं है, तो अपने कार्ड को चालू रख सकते हैं । 

वहीं, अगर आप फिर भी अपना कार्ड बंद कराना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने अन्य कार्डों का प्रयोग एक तय सीमा तक ही रखें। ऐसा करने से आपका क्रेडिट यूटिलाइजेशन कम रहेगा और आपको इसका लाभ मिलेगा। 

पुराने कार्ड को जारी रखना सबसे फायदेमंद
 

क्रेडिट कार्ड को बंद कराने से पहले इस चीज की तसल्ली कर लें कि आपने अपने कार्ड से जुड़े सभी बकाया बिल पहले ही जमा करा दिए हैं। वहीं, अगर आपका यह कार्ड काफी साल पुराना है, तो इसे चालू रखना ही एक सही फैसला हो सकता है। ऐसा करने से आपकी बहुत अच्छी और ज्यादा लंबी क्रेडिट हिस्ट्री बनी रह सकती है।