Delhi-NCR : दूध, मक्खन, घी समेत सस्ते 700 प्रोडक्ट्स हुए सस्ते, जानिए नए रेट
Delhi-NCR : हाल ही में आए एक ताजा अपडेट के मुताबिक आपको बता दें कि अमूल ने दिल्ली-एनसीआर में 700 से ज़्यादा उत्पादों की कीमतों में कटौती की है. यह कटौती जीएसटी (GST) दरों में कमी का लाभ सीधे उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के लिए की गई है.... आइए नीचे खबर में जान लेते है इनके नए रेट-
HR Breaking News, Digital Desk- (Amul Price Cut in Delhi NCR) अमूल ने 22 सितंबर से दिल्ली-एनसीआर में 700 से ज़्यादा उत्पादों की कीमतों में कटौती की है. यह कटौती जीएसटी (GST) दरों में कमी का लाभ सीधे उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के लिए की गई है.
इन उत्पादों में घी, मक्खन, आइसक्रीम, बेकरी और फ्रोजन स्नैक्स (Frozen Snacks) शामिल हैं. यह कदम ग्राहकों को कम कीमत पर गुणवत्तापूर्ण डेयरी उत्पाद (dairy products) उपलब्ध कराने की अमूल की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. इस पहल से उपभोक्ताओं को काफी राहत मिलने की उम्मीद है.
अमूल ब्रांड ने शनिवार को घी, बटर आइसक्रीम (butter ice cream), बेकरी और फ्रोजन स्नैक्स समेत 700 से अधिक उत्पाद की कीमतों में कमी की घोषणा की, क्योंकि उसने GST दर में कटौती का लाभ उपभोक्ताओं को देने का फैसला किया.
मदर डेयरी (Mother Diary) के बाद अब अमूल ने 700 से ज्यादा प्रोडक्ट्स की नई रेट लिस्ट जारी की है. यह रेट लिस्ट ग्राहकों को जीएसटी में कटौती का पूरा लाभ देगी. नए दाम 22 सितंबर 2025 से लागू होगी, जिस दिन से संशोधित जीएसटी दरें लागू होंगी.
रेट में बदलाव मक्खन, घी, यूएचटी दूध (UHT Milk), आइसक्रीम, पनीर (panner), चॉकलेट (choclate), बेकरी उत्पाद, फ्रोजन डेयरी और आलू स्नैक्स, कंडेंस्ड मिल्क, पीनट स्प्रेड, माल्ट-आधारित पेय आदि जैसी प्रोडक्ट्स पर लागू है.
मक्खन (100 ग्राम) का अधिकतम दाम 62 से घटकर 58 रुपये हो गया है। घी की कीमतें 40 घटकर 610 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं। अमूल प्रोसेस्ड चीज़ ब्लॉक (1 किलो) का अधिकतम मूल्य 30 घटकर 545 रुपये प्रति किलो हो गया है। फ्रोजन पनीर (200 ग्राम) का नया खुदरा मूल्य 95 रुपये होगा। ये नई कीमतें 22 सितंबर से प्रभावी हैं।
अमूल ने अपने व्यापारिक साझेदारों, जिनमें वितरक, अमूल पार्लर (Amul Parlour) और देशभर के खुदरा विक्रेता को कीमतों में बदलाव के बारे में सूचित करने की पहल पहले ही कर दी है.
