Delhi-NCR : दिल्ली नोएडा नहीं, NCR के इलाके में प्रोपर्टी में आने वाली है तगड़ी तेजी, 5 साल में डबल हो जाएंगे रेट
HR Breaking News, Digital Desk- अच्छी खबर है! दिल्ली या एनसीआर (Delhi-NCR) में घर का सपना पूरा करने का मौका आ गया है। दिल्ली, गुरुग्राम और नोएडा के मुकाबले, यह इलाका शांत और सुकून भरा है, जो आरामदायक जीवन के लिए एकदम सही है. सबसे खास बात यह है कि इस इलाके में जल्द ही कीमतें बहुत बढ़ सकती हैं. क्या है इसकी वजह और कौन सा है इलाका? आइए जान लेते हैं नीचे इस खबर में-
सोनिया विहार बॉर्डर (Sonia Vihar Border) के पास मंडोला विहार में, उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद ने एक नई सिंगल-स्टोरी आवास योजना शुरू की है। यह इलाका दिल्ली से ज्यादा दूरी पर नहीं है, बल्कि बॉर्डर से कुछ ही मिनट की दूरी पर है।
इस योजना का उद्देश्य इलाके में बसावट को बढ़ावा देना है, क्योंकि यहां पहले से मौजूद 5000 फ्लैटों (flats) के बावजूद, विकास की गति धीमी थी. यह योजना उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प है जो दिल्ली के पास कम दूरी पर घर की तलाश में हैं.
सेक्टर पांच में आएगी यह योजना-
वर्तमान में, मंडोला विहार के सेक्टर 4 में चार मंजिला फ्लैटों (flats) की योजना चल रही है। अब, सेक्टर 5 में 84 करोड़ से अधिक की लागत से सिंगल स्टोरी भवनों की एक नई योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत चार अलग-अलग वर्ग के प्लॉट (plot) उपलब्ध होंगे, जिनका कवर्ड एरिया 35 से 95 वर्ग मीटर तक होगा।
अगले पांच साल में आ जाएगा प्रापर्टी बूम-
आवास विकास परिषद के संपत्ति प्रबंधक नृपेंद्र बहादुर सिंह के अनुसार यह योजना अगले पांच सालों में डेवलप हो जाएगी. इस तरह 2030 तक पूरी तरह से योजना तैयार हो जाएगी. जिसके बाद प्रापर्टी में बूम आ जाएगा. आवंटियों को अगले पांच सालों में प्रापर्टी की पूरी कीमत चुकानी होगी.
आसामान छूने की यह है वजह-
इस इलाके में रियल एस्टेट (real estate) में उछाल का मुख्य कारण निर्माणाधीन दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे (Delhi-Dehradun Expressway) है. यह योजना एक्सप्रेसवे पर स्थित है, जिससे अक्षरधाम से यहां तक का सफर सिर्फ 15 मिनट का रह जाएगा. एक्सप्रेसवे लगभग बनकर तैयार है और इसका ट्रायल भी शुरू हो चुका है. दिल्ली बॉर्डर से यहां तक कुछ ही मिनटों में पहुंचा जा सकेगा, जिससे प्रॉपर्टी (property) की मांग बढ़ रही है.
दूसरी वजह अर्बन एक्सटेंशन रोड-II (यूईआर-II) को दिल्ली के अलीपुर से दिल्ली से सटे गाजियाबाद (gaziabad) जिले के ट्रॉनिका सिटी के पास दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे (NH-709बी) तक जोड़ा जाएगा. यह 17 किलोमीटर की रोड होगी. जिससे दिल्ली के रिंग रोड से यहां पहुंचने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।
