पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम के आगे FD भी फेल, टैक्स में भी छूट और ब्याज भी बंपर
FD - आजकल, निवेशक एफडी के लिए बैंकों से हटकर पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (POTD) की ओर ज़्यादा आकर्षित हो रहे हैं. इसकी मुख्य वजह यह है कि बैंकों ने FD पर ब्याज़ दरें कम कर दी हैं, जबकि पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट सरकारी गारंटीड रिटर्न के साथ-साथ बैंकों की तुलना में अधिक ब्याज़ दरें प्रदान कर रहा है-
HR Breaking News, Digital Desk- आजकल, निवेशक फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) के लिए बैंकों से हटकर पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (POTD) की ओर ज़्यादा आकर्षित हो रहे हैं. इसकी मुख्य वजह यह है कि बैंकों ने FD पर ब्याज़ दरें कम कर दी हैं, जबकि पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट सरकारी गारंटीड रिटर्न के साथ-साथ बैंकों की तुलना में अधिक ब्याज़ दरें प्रदान कर रहा है. इसी कारण, निवेशक अब पारंपरिक बैंक FD की जगह POTD को अधिक सुरक्षित और बेहतर निवेश विकल्प मान रहे हैं.
कई निवेशकों को लगता है कि इसमें न सिर्फ पैसा सुरक्षित रहता है बल्कि अच्छा रिटर्न भी मिल जाता है. यही वजह है कि निवेश की सोच अब धीरे-धीरे बदल रही है और लोग पोस्ट ऑफिस की स्कीम्स को भी गंभीरता से देखने लगे हैं.
डाकघर टाइम डिपॉजिट (POTD) स्कीम उन लोगों के लिए एक बेहतरीन निवेश विकल्प है जो सुरक्षित पूंजी और गारंटीड रिटर्न चाहते हैं. यह फिक्स्ड डिपॉजिट की तरह काम करती है, जहाँ आप 1 से 5 साल की अवधि के लिए पैसा जमा कर सकते हैं. यह योजना सरकारी समर्थित होने के कारण उच्च सुरक्षा प्रदान करती है और आकर्षक ब्याज दरें भी देती है.
इस स्कीम में आपको करीब 6.9% से 7.5% तक का ब्याज मिलता है, जो कि कई बड़े बैंकों की FD से ज्यादा है. सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें आपका पैसा सरकार की गारंटी के तहत सुरक्षित रहता है, जिससे आपको रिटर्न को लेकर कोई चिंता नहीं रहती. अगर आप बिना जोखिम के अच्छा रिटर्न चाहते हैं, तो यह स्कीम आपके निवेश पोर्टफोलियो (portfolio) में जरूर शामिल होनी चाहिए. खासकर ऐसे समय में जब बैंकों की एफडी की ब्याज दरें कम हो रही हैं, पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम एक सुरक्षित और फायदेमंद विकल्प बनकर उभर रही है.
कितने साल के लिए कर सकते हैं निवेश?
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम आज के समय में फिक्स्ड इनकम चाहने वालों के लिए एक भरोसेमंद विकल्प बन गई है. इस स्कीम में आप अपनी जरूरत और सुविधा के अनुसार अलग-अलग अवधि के लिए निवेश कर सकते हैं जैसे 1 साल, 2 साल, 3 साल या 5 साल के लिए. (Investment)
इस स्कीम में ब्याज दरें भी तय और आकर्षक हैं. अगर आप 1 साल के लिए निवेश करते हैं तो आपको 6.9% सालाना ब्याज मिलेगा. 2 साल और 3 साल के निवेश पर 7% और 7.1% ब्याज मिलता है। वहीं, अगर आप 5 साल के लिए पैसा लगाते हैं तो आपको 7.5% तक का सालाना ब्याज मिलेगा.
यह स्कीम इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें आपको गारंटीड रिटर्न मिलता है और आपका पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहता है, क्योंकि इसे सरकार की तरफ से गारंटी मिली होती है. यानी जो लोग रिस्क नहीं लेना चाहते और तय रिटर्न की तलाश में हैं, उनके लिए पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (post office time deposit) एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है.
अगर आप ऐसा निवेश ढूंढ रहे हैं जो सुरक्षित भी हो और साथ ही टैक्स बचत (tax saving) भी कराए, तो बैंक एफडी की जगह पोस्ट ऑफिस की 5 साल की टाइम डिपॉजिट स्कीम (time deposit schemes) एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है. यह स्कीम उन लोगों के लिए खास है जो लॉन्ग टर्म में तय रिटर्न चाहते हैं और साथ ही इनकम टैक्स में भी राहत पाना चाहते हैं.
धारा 80C के तहत टैक्स छूट-
यह स्कीम आपको आपके निवेश किए गए पैसे पर इनकम टैक्स की धारा (Income tax act) 80C के तहत टैक्स छूट का लाभ देती है. यह ठीक वैसा ही है जैसा आपको टैक्स-सेविंग (tax saving) बैंक एफडी में मिलता है. इसका मतलब है कि आप न केवल अपने पैसे को सुरक्षित रख सकते हैं, बल्कि टैक्स की बचत भी कर सकते हैं.
यह पोस्ट ऑफिस स्कीम (post office scheme) शहरी और ग्रामीण दोनों निवेशकों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रही है. इसकी मुख्य वजह इसकी सुरक्षा और स्थिरता है, जो इसे बिना जोखिम के निवेश करने वालों के लिए एक भरोसेमंद विकल्प बनाती है. हालांकि, इस स्कीम से मिलने वाली ब्याज आय टैक्स के दायरे में आती है, फिर भी इसकी विश्वसनीयता इसे एक पसंदीदा निवेश विकल्प बनाती है.
