home page

RBI के फैसले के बाद FD की ब्याज दरें हुई कम, अब पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में मिल रहा बंपर ब्याज

RBI - आरबीआई (RBI) द्वारा अब तक रेपो रेट में इतने प्रतिशत की कटौती के बाद से फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरें लगातार कम हो रही हैं. ऐसे में, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS) वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक बेहतर निवेश विकल्प के रूप में उभर कर सामने आई है.... इस स्कीम में मिल रहा है बंपर ब्याज-

 | 
RBI के फैसले के बाद FD की ब्याज दरें हुई कम, अब पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में मिल रहा बंपर ब्याज

HR Breaking News, Digital Desk- भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा फरवरी से अब तक रेपो रेट में 1% की कटौती के बाद से फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरें लगातार कम हो रही हैं. ऐसे में, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS) वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक बेहतर निवेश विकल्प के रूप में उभर कर सामने आई है. 

यह योजना भारत सरकार द्वारा समर्थित होने के कारण पूरी तरह से सुरक्षित है और इसमें आकर्षक ब्याज दरें मिलती हैं. इसके अतिरिक्त, SCSS में निवेश करने पर आयकर अधिनियम की धारा (Section of Income Tax Act) 80C के तहत टैक्स छूट का लाभ भी मिलता है. यह उन वरिष्ठ नागरिकों के लिए एकदम सही है जो सुरक्षा और स्थिर रिटर्न दोनों चाहते हैं.

भारत सरकार हर तिमाही में SCSS समेत अन्य छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर की समीक्षा करती है. हाल ही में सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 की जुलाई से सितंबर तिमाही के लिए SCSS की ब्याज दरें घोषित की हैं. सरकार के मुताबिक, पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC), वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS) जैसी छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

वित्त मंत्रालय ने 30 जून 2025 को एक सर्कुलर में कहा, वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (1 जुलाई 2025 से 30 सितंबर 2025) के लिए विभिन्न छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरें पहली तिमाही (1 अप्रैल 2025 से 30 जून 2025) के बराबर ही रहेंगी.

SCSS ब्याज दर-

SCSS (सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम) में सालाना 8.2% ब्याज मिलता है, जो हर तिमाही आपके खाते में आता है. FD (फिक्स्ड डिपॉजिट) में ब्याज मैच्योरिटी पर या मासिक, तिमाही, छमाही, सालाना मिल सकता है, बैंक के नियमों के आधार पर. हालांकि, FD पर 8% से ज़्यादा ब्याज बहुत कम बैंक देते हैं, खासकर कुछ छोटे फाइनेंस बैंक.

सरकारी बैंक (PSU Banks)-

- करूर वैश्य बैंक सीनियर सिटीजन को 7.25% ब्याज देता है.

- इंडियन ओवरसीज बैंक 7.45% देता है.

- पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab and Sindh Bank) सीनियर सिटीजन को 7.55% ब्याज देता है.

- फेडरल बैंक (federal Bank) 444 दिन की FD पर 7.35% ब्याज देता है.

प्राइवेट बैंक-

एक्सिस बैंक (Axis Bank) 5 साल से 10 साल की FD पर सीनियर सिटीजन को 7.25% ब्याज देता है.

एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) 18 महीने से कम से कम 21 महीने की FD पर 7.1% देता है.

ICICI बैंक 2 साल 1 दिन से लेकर 10 साल तक की FD पर 7.1% ब्याज देता है.

यस बैंक (Yes Bank) 3 साल से कम से कम 5 साल की FD पर 7.85% ब्याज देता है.

SCSS टैक्स डिटेल्स-

SCSS में निवेश की अवधि 5 साल की होती है (जिसे 3 साल और बढ़ाया जा सकता है). इसमें धारा 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक की टैक्स छूट (tax exemption) मिलती है. इसमें अधिकतम निवेश सीमा 30 लाख रुपये है.

SCSS अकाउंट बंद करने के नियम-

सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS) खाता 5 साल में परिपक्व हो जाता है. इसे बंद करने के लिए आपको पोस्ट ऑफिस में पासबुक और तय फॉर्म जमा करना होगा. यदि खाताधारक की परिपक्वता से पहले मृत्यु हो जाती है, तो उस तारीख से खाते में पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट (post office saving account) की दर से ब्याज मिलेगा. हालांकि, यदि खाता संयुक्त है या पति/पत्नी नामांकित हैं और वे SCSS की शर्तें पूरी करते हैं, तो वे इसे परिपक्वता तक SCSS दरों पर जारी रख सकते हैं.