30 से 36 महीने की FD कर देगी मालामाल, इस बैंक ने किया बंपर ब्याज का ऐलान
HR Breaking News, Digital Desk- (Bank FD) सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank) जून की शुरुआत में फिक्स्ड डिपॉजिट पर शानदार रिटर्न दे रहा है. यह बैंक 9.10% सालाना ब्याज दर की पेशकश कर रहा है, जो निवेशकों के लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. अगर आप अपनी एफडी पर अच्छा रिटर्न चाहते हैं, तो निवेश करने से पहले इसकी ब्याज दरें जानना आपके लिए फायदेमंद होगा. (Bank FD News)
आपको बता दें कि सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank fd rates) ने 1 जून से अपनी FD दरों में बदलाव किया है. वरिष्ठ नागरिकों (senior citizen) के लिए 5 साल की FD पर ब्याज दर 9.10% से घटकर 8.4% हो गई है. वहीं, आम ग्राहकों के लिए दरें अब 4% से 8% तक हैं, जिसमें 5 साल की FD पर ब्याज 8.6% से 8% तक घट गया है. यह कटौती सभी निवेश अवधियों पर लागू है.
आम ग्राहकों के लिए सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक एफडी की नई दरें-
-7 से 14 दिन की एफडी- 4.00 % ब्याजदर
-15 से 45 दिन की एफडी- 4.25% ब्याजदर
-46 से 90 दिन की एफडी- 4.50% ब्याजदर
-91 दिन से 6 महीने की एफडी- 5.00% ब्याजदर
-6 महीने 1 दिन की एफडी- 7.25% (सालाना यील्ड 7.45% तक) ब्याजदर
-6 महीने 1 दिन से 9 महीने की एफडी- 5.50 फीसदी ब्याजदर
-9 महीने से कम 1 साल की एफडी- 6.00% ब्याजदर
-1 साल की एफडी- 7.90% (सालाना यील्ड 8.14 फीसदी तक) ब्याजदर
-1 साल से 15 महीने की एफडी- 8.00% ब्याजदर
-15 से 18 महीने- 8.25% ब्याजदर
-18 महीने से 2 साल- 8.10 % ब्याजदर
-2 साल से 30 महीने की एफडी- 8.15 % ब्याजदर
-30 से 36 महीने की एफडी- 8.40% ब्याजदर
-3 साल से कम 5 साल की एफडी- 6.75% ब्याजदर
-5 साल की एफडी- 8.00% ब्याजदर
-5 साल से 10 साल की एफडी- 7.25% ब्याजदर
वरिष्ठ नागरिकों के लिए सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक एफडी की नई दरें-
-7 से 14 दिन की एफडी- 4.40% ब्याजदर
-15 से 45 दिन की एफडी- 4.65% ब्याजदर
-46 से 90 दिन की एफडी- 4.90% ब्याजदर
-91 दिन से 6 महीने की एफडी- 5.40% ब्याजदर
-6 महीने 1 दिन की एफडी- 7.65 फीसदी (सालाना यील्ड 7.87% तक) ब्याजदर
-6 महीने 1 दिन से 9 महीने की एफडी- 5.90% ब्याजदर
-9 महीने से कम 1 साल की एफडी- 6.40% ब्याजदर
-1 साल की एफडी- 8.30 फीसदी (सालाना यील्ड 8.56% तक) ब्याजदर
-1 साल से 15 महीने की एफडी- 8.40% ब्याजदर
-15 से 18 महीने की एफडी- 8.65% ब्याजदर
-18 महीने से 2 साल की एफडी- 8.50% ब्याजदर
-2 साल से 30 महीने की एफडी- 8.55% ब्याजदर
-30 से 36 महीने तक 8.80 फीसदी (सालाना यील्ड 9.09% तक) ब्याजदर
-3 साल से कम 5 साल की एफडी- 7.15% ब्याजदर
-5 साल की एफडी- 8.40% ब्याजदर
-5 से 10 साल की एफडी- 7.65% ब्याजदर
