home page

Fixed Deposit Rates : बैंक एफडी और कॉरपोरेट एफडी में क्या होता है अंतर, निवेश करने से पहले जान लें कहां होगी ज्यादा कमाई

Fixed Deposit Rates : अक्सर कई लोगों के मन में ये सवाल होता है कि आखिर बैंक एफडी और कॉरपोरेट एफडी में क्या अंतर होता है। ऐसे में आपको बता दें कि दोनों में ही आपकी बचत को बढ़ाने का मकसद रहता है, लेकिन निर्णय लेने से पहले आपको इन दोनों एफडी के बीच कुछ महत्वपूर्ण अंतर जानना बेहद जरूरी है-

 | 
Fixed Deposit Rates : बैंक एफडी और कॉरपोरेट एफडी में क्या होता है अंतर, निवेश करने से पहले जान लें कहां होगी ज्यादा कमाई

HR Breaking News, Digital Desk- (Bank Vs Corporate FD) कॉर्पोरेट फिक्स्ड डिपॉजिट (FD), जिसे कंपनी टर्म डिपॉजिट भी कहते हैं, बैंकों की FD जैसा ही होता है लेकिन इसे गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां (NBFCs) ऑफर करती हैं। इसमें आपको बैंक FD के मुकाबले अधिक ब्याज मिल सकता है। हालांकि, यह निजी कंपनियों द्वारा पेश की जाने वाली स्कीम होने के कारण बैंक FD से ज़्यादा जोखिम भरा होता है। निवेश करने से पहले जोखिम का आकलन करना महत्वपूर्ण है। (Corporate FD)

कई निवेशकों को कॉर्पोरेट और बैंक FD में से चुनाव करना मुश्किल लगता है। हालांकि दोनों ही आपकी बचत को बढ़ाने का मकसद रहता है, लेकिन निर्णय लेने से पहले आपको इन दोनों एफडी के बीच कुछ महत्वपूर्ण अंतर जानना बेहद जरूरी है।

जानिए कॉरपोरेट FD क्या है-

कॉर्पोरेट फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) कंपनियों द्वारा पेश किए जाते हैं, जो बैंकों द्वारा दी जाने वाली बैंक FD के समान होते हैं। इन्हें अक्सर गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थानों (NBFI) द्वारा प्रदान किया जाता है। कॉर्पोरेट FD बैंक FD के समान कार्य करती हैं, लेकिन आम तौर पर उच्च ब्याज दरें प्रदान करती हैं। कंपनियां इन FD को निवेशकों से धन जुटाने के साधन के रूप में जारी करती हैं।

इन पर ब्‍याज दरें बैंक एफडी के मुकाबले 1 से 1.50 प्रतिशत तक ज्यादा हो सकती है। इनकी एफडी स्‍कीम का वैल्यूएशन ICRA, CARE और CRISIL सहित कई रेटिंग एजेंसियां करती हैं। उस आधार पर रेटिंग देती हैं। इनमें भी अलग अलग टेन्योर के लिए निवेश का विकल्प मिलता है।

कॉरपोरेट एफडी पर क्यों रहती है शंका?

कॉरपोरेट एफडी का बीमा नहीं होता है। लिहाजा जोखिम और ज्यादा बढ़ जाता है। नामी-गिरामी क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों (reputed credit rating agencies) से अच्छी क्रेडिट वाली कॉरपोरेट एफडी में निवेश का विकल्प काफी हद तक सुरक्षित माना जा सकता है। इस तरह बैंक एफडी कम जोखिम में कम रिटर्न और कॉरपोरेट एफडी अधिक जोखिम में अधिक रिटर्न मिलता है।

कॉर्पोरेट या बैंक एफडी कौन है बेहतर?

कॉरपोरेट एफडी में निवेश करके आप ज़्यादा रिटर्न पा सकते हैं, बशर्ते आप जोखिम लेने को तैयार हों। हालांकि, निवेश से पहले कंपनी की वित्तीय सेहत और साख ज़रूर जांच लें। अगर आप सुरक्षित निवेश (invest) चाहते हैं, तो बैंक एफडी बेहतर विकल्प है, क्योंकि यह कॉरपोरेट एफडी (corporate fd) से कम जोखिम भरा होता है।