home page

Gurugram में 100 करोड़ में बिका फ्लैट, जानिए इसमें ऐसा क्या है खास

Gurugram - गुरुग्राम भारत के सबसे महंगे रियल एस्टेट बाजारों में से एक है, जहां घर खरीदना आम आदमी की पहुंच से बाहर है. यहां संपत्तियों की कीमतें आसमान छू रही हैं. यहां संपत्तियों की कीमतें आसमान छू रही हैं. एक सामान्य फ्लैट भी 4 से 5 करोड़ रुपये या उससे अधिक का हो सकता है... आपको बता दें कि यहां एक फ्लैट 100 करोड़ रुपये में बिका हैं-

 | 
Gurugram में 100 करोड़ में बिका फ्लैट, जानिए इसमें ऐसा क्या है खास

HR Breaking News, Digital Desk- (Gurugram) गुरुग्राम भारत के सबसे महंगे रियल एस्टेट बाजारों में से एक है, जहां घर खरीदना आम आदमी की पहुंच से बाहर है. यहां संपत्तियों की कीमतें आसमान छू रही हैं. एक सामान्य फ्लैट भी 4 से 5 करोड़ रुपये या उससे अधिक का हो सकता है. यह शहर की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था और रियल एस्टेट बाजार की मांग का एक परिणाम है.

इस बीच यहां की प्रसिद्ध DLF ‘द कैमेलियास’ सोसायटी चर्चाओं में है. इसकी वजह ये है कि यहां हाल ही में एक ब्रिटिश बिजनेसमैन ने 100 करोड़ रुपए का फ्लैट खरीदा है. अब सवाल उठता है कि आखिर ‘द कैमेलियास’ के फ्लैट की ऐसी क्या खासियत है, जिससे इसकी कीमत 100 करोड़ है और लोग विदेश से आकर इसे खरीद रहे हैं.

यह मुंबई के वर्ली इलाके में स्थित 11,000 वर्ग फीट का एक शानदार फ्लैट है. ब्रिटिश व्यवसायी के इस 100 करोड़ के फ्लैट में 6 बेडरूम हैं, जिनमें अटैच लग्जरी बाथरूम हैं. यह फ्लैट 4 टेनिस कोर्ट के बराबर है. इसका इंटीरियर काफी शानदार है और इसमें सभी आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं. यह फ्लैट एक ही परिवार को ध्यान में रखकर बनाया गया है. यह फ्लैट इस बात का सबूत है कि मुंबई में लग्जरी घर खरीदना अभी भी एक शानदार निवेश है.

बताया जा रहा है कि 15 करोड़ में अंदर से तैयार किया गया है. फ्लैट की थीम ऑल व्हाइट और शीशे की कलाकारी देखने को मिलेगी. गोल्डन प्लांट जैसी चीजें इस फ्लैट को रॉयल बनाती हैं.

AI टेक्नोलॉजी-

‘द कैमेलियास’ सिर्फ एक रहने भर के लिए सोसायटी नहीं है, बल्कि यह एक लाइफस्टाइल का दूसरा नाम बन गया है. मजेदार बात तो ये है कि घर में AI टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया गया है. इसकी मदद से घर के कई काम जैसे लाइटिंग और टेम्परेचर को कंट्रोल ऑटोमेटिक किया जा सकता है.

7-स्टार होटल जैसी सुविधाएं-

बताया जाता है कि यहां रहने वालों के लिए 7-स्टार होटल जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं. सोसाइटी के अंदर ही क्लब हाउस, स्विमिंग पूल, जिम, और बच्चों के लिए डे-केयर जैसी जरूरी सुविधाएं शामिल हैं. इतना ही नहीं यहां रहने वाले लोगों को बेहतरीन सुरक्षा और इंटरनेट कनेक्टिविटी भी मिलती है.

शहर का सबसे पॉश इलाका-

‘द कैमेलियास’ गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर एक लग्जरी प्रॉपर्टी है. यह शहर के सबसे पॉश इलाकों में से एक में स्थित है, और इसके पास कई अंतरराष्ट्रीय स्कूल, शॉपिंग सेंटर और बिजनेस हब हैं. अरावली की पहाड़ियों के नजदीक होने के कारण, यहां के फ्लैटों से हरियाली का खूबसूरत नज़ारा दिखता है. यह स्थान कई अमीर और प्रसिद्ध हस्तियों के लिए भी एक पसंदीदा विकल्प है.