Jaipur में सातवें आसमान पर पहुंची सोने चांदी की कीमत, जानें लेटेस्ट रेट
Gold Silver Price : सोने-चांदी की कीमतों में पिछले काफी समय से उछाल का दौर जारी है। आज जयपुर में सोने की कीमत में तेजी दर्ज की जा रही है। सोने की कीमतों में उछाल आने की वजह से जो भी लोग सोने (Sone ki kemat) की खरीदी करने की प्लानिंग कर रहे थे, उनको परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आइए जानते हैं सोने की कीमतों के बारे में पूरी जानकारी।
HR Breaking News (Gold And Silver Price Today In Jaipur)। सोने और चांदी की कीमतों में आए दिन उतार चढ़ाव देखने को मिल जाता है। पिछले काफी समय से सोने की कीमतों में बदलाव दर्ज की जा रही है। अब एक बार फिर से सोने की कीमतों में तेजी देखा जा रहा है।
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA Gold Price list) की वेबसाइट के मुताबिक रविवार को भी सोने की कीमत तेज रही है। खबर में जानिये आज राजस्थान में सोने की कीमत क्या चल रही है।
सोने की कीमतों में आया उछाल
साल की शुरुआत यानी 1 जनवरी को शुद्ध सोना (24 कैरेट) 78,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब से मिल रहा था। अब ये बढ़कर 1,03,900 रुपये पर पहुंच गया है। सोने की कीमत (Sone ki kemat) में अभी तक 31.85 प्रतिशत तक का इजाफा दर्ज किया जा रहा है।
निवेशकों को प्रति 10 ग्राम पर 25,100 रुपये का लाभ हो रहा है। ठीक इसी तरह जेवराती सोना (22 कैरेट) भी पीछे नहीं रहा है। जनवरी में इसका भाव (Gold price today) 73,600 रुपये था, जो अब 96,900 रुपये हो गया है।
चांदी ने निवेशकों को कराया इतना फायदा
सोने के अलावा चांदी ने भी सोने से ज्यादा रिटर्न दिया है। जनवरी में चांदी की कीमत 88,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई थी, जोकि अब 1,20,200 रुपये तक पहुंच चुकी है।
ठीक इस तरह चांदी की कीमतों (Silver price today) में 35.67 प्रतिशत तक की तेजी दर्ज कराई गई है। निवेशकों को प्रति किलोग्राम 31,600 रुपये का मुनाफा हो रहा है। यानी सोना और चांदी दोनों ही निवेशकों के लिए शानदार साबित हो रहे हैं।
चांदी की बढ़ी डिमांड
सर्राफा व्यापारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अंतरराष्ट्रीय आर्थिक परिस्थितियों में अनिश्चितता और निवेशकों का रुझान सोना-चांदी की ओर बढ़ने से बाजार में इनके दामों (sone ki kemat) में लगातार उतार-चढ़ाव दर्ज किया जा रहा है उन्होंने बताया कि आने वाले समय में चांदी की डिमांड सोने की तुलना में और अधिक बढ़ने की उम्मीद लगाई जा रही है।
दोनों धातुओं की कीमत में आया उछाल
जयपुर सर्राफा ट्रेडर्स कंपनी ने आज दोनों धातुओं के भावों के अपडेट जारी कर दिया गया है। आज के दिन सोने और चांदी की कीमतों में बदलाव दर्ज किया जा रहा है।
अगर आप आज, 31 अगस्त को जयपुर (Gold price in Jaipur) के सर्राफा बाजार से सोने या चांदी के आभूषण खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो उससे पहले एक बार बाजार रेट जरूर जांच कर लेनी चाहिए।
सोने और चांदी की कीमत में आया उछाल
जयपुर सर्राफा मार्केट में आज सोना और चांदी की कीमतों में बदलाव दर्ज किया जा रहा है। शुद्ध सोने के भाव में पिछले चार दिन से उछाल दर्ज किया जा रहा है। कल इसमें 900 रुपए की बढ़ौतरी (Silver price hike) के बाद आज इसमें 1500 रुपए का भारी उछाल दर्ज किया जा रहा है।
ऐसे में अब इसके भाव 106,300 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई है। इसके अलावा जेवराती सोने के भाव (Sone ka bhav) में भी आज कोई बदलाव नहीं आया है। इसके भाव में भी आज 1400 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में अब इसके भाव भी 99,100 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए हैं।
चांदी की कीमत पहुंचे उच्चतम स्तर पर
चांदी की कीमत फिलहाल अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। इस सीजन चांदी की कीमत एक लाख रुपए से नीचे नहीं आए है। कल चांदी में 500 रुपए के उछाल (Silver Price hike) के बाद आज इसमें 3200 रुपए की रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। ऐसे में अब इसके भाव 1,23,900 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है।
