home page

Gold Price in Rajasthan : सोने के भाव में उतार चढ़ाव का दौर जारी, जयपुर में इतने हो गए 10 ग्राम गोल्ड के भाव

Gold Rate in Rajasthan : वर्ष 2025 की शुरुआत से ही सोने के भाव ने काफी तेजी पकड़ रखी है। इस साल में अब तक सोने की कीमतों में 20 फिसदी की बढ़ौतरी हो चुकी है। इन दिनों भी सोने की कीमतों में उतार चढ़ाव का दौर जारी है। अगर आप भी सोना खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो चलिए खबर के माध्यम से आपको बताते हैं जयपुर में 10 ग्राम गोल्ड के भाव क्या चल रहे हैं।

 | 
Gold Price in Rajasthan : सोने मे उतार चढ़ाव का दौर जारी, जयपुर में इतने हो गए 10 ग्राम गोल्ड के भाव

HR Breaking News : (Gold Rate Today) बीते कई दिनों से सोने और चांदी की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। बात की जाए पिछले तीन दिनों की तो बीते दिनों से इन कीमती धातुओं के भाव लगातार रॉकेट की स्पीड पड़े हुए हैं। आज 27 अगस्त 2024 के भाव की बात की जाए तो आज सोने और चांदी के भाव में काफी बदलाव आए हैं।

व्यापारी पूरणमल सोनी का कहना है कि सीजन में सोने और चांदी की कीमतों (gold and silver prices) में कटौती दर्ज की गई है। अंतरराष्ट्रीय आर्थिक परिस्थितियों की अनिश्चितता के चलते कीमती धातुओं के दामों में बार-बार इजाफा हो रहा है।


आज 27 अगस्त 2024 के दिन जयपुर सर्राफा ट्रेडर्स कंपनी ने दोनों धातुओं (सोना और चांदी) के ताजा भावों से अपडेट जारी किए है। आज के दिन सोने और चांदी की कीमतों (gold and silver prices) में काफी बदलाव आया है। यदि आप आज, 25 अगस्त को जयपुर के सर्राफा बाजार से सोने या चांदी के आभूषण खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो उससे पहले एक बार बाजार रेट जरूर देख लें

 

 

सोने की कीमतों में बीतें दिनों से लगातार हो रहा इजाफा


पिछले तीन दिनों में सोने-चांदी के दामों (gold and silver prices hike) में लगातार इजाफा हुआ। जयपुर सर्राफा मार्केट में आज सोना और चांदी के भावों में बदलाव दर्ज किया गया है। शुद्ध सोने के भाव पिछलें दिनों काफी तेज दिखें लेकिन बीतें दो स्थिर रहें। आज सोने के भाव में 500 रुपए तक का उछाल दर्ज किया गया है। ऐसे में इसके भाव 103,500 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए है। इसके अलावा जेवराती सोने के भाव में भी आज बदलाव देखा गया है। इसके भाव में 400 रुपए की बढ़ौतरी दर्ज की गई है।


बात की जाएं चांदी के भाव (silver price) की तों चांदी की कीमत अभी भी अपने उच्चतम स्तर पर बनी हुई है। इस सीजन चांदी के भाव एक बार भी एक लाख रुपए से नीचे नहीं आए है। सोने के विपरीत आज चांदी के भावों में उछाल (silver price hike) दर्ज किया गया है। कल भी इसमें 100 रुपए का उछाल के उर्ज किया गया है। आज फिर इसमें 100 रुपए ही की बढ़ौतरी दर्ज की गई है। ऐसे में अब इसके भाव 1,20,000 रुपए प्रति किलो है।

चांदी की मांग में लगातार हो रहा इजाफा


ज्वेलर्स पूरणमल (Gold experts) सोनी बताते हैं कि वैश्विक आर्थिक हालात अस्थिर होने के कारण इन्वेस्टर्स गोल्ड़ और सिल्वर जैसे सुरक्षित विकल्पों की ओर भाग रहे हैं। यही वजह है कि इनके दामों में लगातार बदलाव हो रहा है।


फिलहाल मार्केट में चांदी की मांग (demand for silver) सोने की तुलना में तेजी से बढ़ रही है। घरेलू और औद्योगिक जरूरतें इसकी खपत को और बढ़ा रही हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगलें दिनों में चांदी की मांग सोने से भी अधिक हो सकती है ।