gold price in uttar pradesh : सर्राफा बाजार में फिर चमका सोना, जानिये सोने के नए रेट
HR Breaking News : (UP Gold News) विदेशी मार्केट में सोने के भाव लगातार बढ़ते जा रहे है। आज, गुरूवार 28 अगस्त 2025 को यूपी के सर्राफा बाजार में सोने ने एक बार फिर चमक दिखाई है। यूपी की राजधानी लखनऊ से लेकर वाराणसी और मेरठ तक आज सोने के भाव में इजाफा देखा गया है।
राजधानी लखनऊ में सोने की कीमत (UP Gold Price) की बात करें तो आज 315 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ा है। जानकारी के लिए आपको बता दे कि टैक्स और उत्पाद शुल्क के कारण सोने की कीमत में लगातार उतार-चढ़ाव होता रहता है।
वाराणसी के सर्राफा बाजार में 28 अगस्त को 24 कैरेट सोने के भाव में 160 रुपये प्रति 10 ग्राम का उछाल आया है। इसके बाद उसकी कीमत 102,750 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। वहीं 27 अगस्त को सोने का भाव 102,590 रुपये था। वाराणसी के अलावा बात राजधानी लखनऊ की करें तो वहां आज गोल्ड़ 315 रुपये तेजी के बाद 104,260 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसके अलावा मेरठ के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव 104,270 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
22 कैरेट सोने की मांग में हुआ इजाफा
22 कैरेट सोने के भाव की बात करें तो वाराणसी के सर्राफा बाजार (Gold in Varanasi's bullion market) में गुरुवार को उसकी कीमत 150 रुपये बढ़कर 94,200 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। बीतें कल सोने का भाव 94,050 रुपये था। वहीं सर्राफा मंडी में गुरुवार को 18 कैरेट सोने की कीमत 130 रुपये के उछाल के बाद 77,080 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गई।
बीते तीन दिनों से चांदी के भाव में नही हुआ खास बदलाव
चांदी की कीमत की बात की जाएं तो तीसरे दिन भी उसकी कीमत में कोई बदलाव (Silver Rate Today) नहीं हुआ है। बाजार खुलने के साथ चांदी की कीमत 120,000 रुपये प्रति किलो रही। इसके पहले 26 और 27 अगस्त को भी इसका यही भाव था। वहीं बात 25 अगस्त को इसकी कीमत 121,000 रुपये प्रति किलो थी।
सोने के भाव में लगातार हो रहा इजाफा
वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के संरक्षक का कहना है कि सर्राफा बाजार में (Gold in bullion market) लगातार 3 दिनों से सोना चकमता दिखाई दे रहा है। हालांकि चांदी के भाव (silver price) सातवें आसमान पर पहुंच ठहरी हुई है। उम्मीद है कि आगे इसकी कीमतों में बदलाव हो सकता है।
