home page

Gold Rate: सोना 67000 रुपये के पार, चांदी की चमक पड़ी फीकी, जानिए क्या है ताजा भाव

Gold Rate: सोने की कीमत में बड़ी तेजी देखने को मिली है। एक और सोना जहां 67000 रुपये के पार पहुंच गया है। वहीं चांदी की चमक थोड़ी फीकी पड़ी है। ऐसे में आइए नीचे खबर में जान लेते है आखिर क्या है ताजा भाव। 
 | 

HR Breaking News, Digital Desk- Gold-Silver Rate: होली के बाद सोने-चांदी की कीमत में बड़ी तेजी देखने को मिली है.  सोना एक ही झटके में 150 रुपये चढ़ गया. वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 150 रुपये की तेजी के साथ 67000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.  

 

 

पिछले कारोबारी सत्र में सोना 66850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. हालांकि, चांदी की कीमत 250 रुपये की गिरावट के साथ 77,250 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. इससे पिछले कारोबारी सत्र में यह 77,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. दिल्ली के बाजारों में सोने का हाजिर भाव (24 कैरेट) 67000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था, जो पिछले बंद भाव से 150 रुपये की मजबूती दर्शाता है. वहीं  अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स (जिंस बाजार) में हाजिर सोना 2,180 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. ये पिछले बंद भाव से सात डॉलर की मजबूती है.

सोने का वायदा मूल्य- 

वहीं चांदी की कीमत मामूली गिरावट के साथ 24.50 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी. कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को सोने की कीमत 44 रुपये की गिरावट के साथ 66,070 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल में डिलीवरी वाले सोने की कीमत 44 रुपये यानी 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 66,070 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.05 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,200.30 डॉलर प्रति औंस हो गया.  

चांदी की कीमत-  

मजबूत हाजिर मांग के बीच कारोबारियों के सौदों का आकार बढ़ाने से बुधवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 18 रुपये की तेजी के साथ 74,536 रुपये प्रति किग्रा हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्स्चेंज में चांदी के मई महीने में डिलीवरी की कीमत 18 रुपये यानी 0.02 प्रतिशत की तेजी के साथ 74,536 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया .